Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है भाजपा: विकास चौधरी

दर्जनों झुगगी-झोंपडी व बस्ती वालों ने सौंपा हुडा प्रशासक को ज्ञापन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 7 सितंबर (नवीन गुप्ता): अपने आशियानों को बचाने को लेकर कृष्णा कॉलोनी, राम नगर, मिल्हार्ड कॉलोनी सहित दर्जनों अन्य झुगगी-झोंपड़ी व बस्तियों के हजारों लोग अपनी फरियाद लेकर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए सैक्टर-12 हुडा कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह से मिले और उन्होंने अपने आशियानों को बचाने की गुहार लगाई। इस मौके पर श्री चौधरी के साथ मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहुजा व ओमपाल टोंगर मौजूद थे।
झुगगी-झोंपडी व बस्ती वालों की ओर से एक ज्ञापन भी हुडा प्रशासक को सौंपा। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी व राकेश भड़ाना ने संयुक्त रूप से हुडा प्रशासक को बताया कि कृष्णा कॉलोनी, राम नगर, मिल्हार्ड कॉलोनी आदि कॉलोनियों में रहने वाले लोग पिछले 42 वर्षाे से यहां जीवन यापन कर रहे है और प्रशासन को निरंतर हर तरह के टैक्स भी भरते आ रहे है और सरकार ने उन्हें बिजली के मीटर, राशनकार्ड व पानी की सुविधाएं भी दे रखी है। लेकिन अब एकाएक प्रशासन ने उन्हें बिना किसी दूसरी जगह पुर्नवास कराए बिना उनके आशियाने तोडऩे का नोटिस जारी कर दिया है, जिससे इन लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। विकास चौधरी ने कहा कि हुडा के नोटिस मिलने से इन लोगों की नींद पूरी तरह से उड़ गई है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाए। ये लोग रोज कमाकर खाने वाले मेहतनकशी लोग है, इन नोटिसों की वजह से यह अपने कामधंधों पर भी नहीं जा पा रहे है, जिस कारण इनके खाने के भी लाले पड़ गए है। कांग्रेसी नेता ज्ञानचंद आहुजा व ओमपाल टोंगर ने हुडा प्रशासक से अपील की कि अतिशीघ्र इनकी समस्या का समाधान किया जाए ताकि भाजपा सरकार सबका साथ-साथ सबका विकास का जो नारा देती है, उसको पूरा करके दिखाए। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाए कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है और उन्हीं के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है, जबकि कांग्रेस ने सदैव गरीबों को बसाने का काम किया है और भाजपा गरीबों को उजाडऩे पर तुली है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर हुडा प्रशासन यशेन्द्र सिंह ने कांग्रेसी नेताओं व झुगगीवालों को भरोसा दिलाया कि गरीबों के साथ कोई ज्यादति नहीं की जाएगी और उन्हें उजाडऩे से पहले उनके पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर तुलसी प्रधान, मनोज प्रधान, आरबी गौतम, निशा सिंह, पूरन चंद, ब्रहमप्रकाश गोयल, हरिप्रसाद, मास्टर दुलीचंद, श्रीकांत, डॉ० फारूखी, बलराम, कादिर खान, नसीम, उर्मिला देवी, जानकी, आशा, बिमला, मंजू सहित सैकड़ों झुगगी-झोंपडी व बस्ती के निवासी उपस्थित थे।

001


Related posts

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से मनाया गया तीज उत्सव

Metro Plus

सीमा त्रिखा की देखरेख में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर किया गया पौधोरोपण।

Metro Plus

FMS स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया

Metro Plus