Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादरोटरी

ग्रेंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेंड पेरेन्टस-डे पर बुजुर्गों ने किया डांस

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 सितंबर (नवीन गुप्ता): ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेंड पेरेंटस-डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन तथा उसके इंटरेक्ट क्लब के साथ मिलकर आयोजित किए गए इस ग्रेंड पेरेन्टस-डे समारोह में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर रो०विनय भाटिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि रोटरी के एजी राजेश मेहंदीरत्ता, एजी अमित जुनेजा, एजी मोहित आनन्द भाटिया, क्लब प्रधान अनिल गुप्ता, प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता, पूर्व प्रधान एस.पी.सिंह, महेंद्र सर्राफ, डॉ. सुभाष श्योराण, वी.के.गोयल, विनय बंसल, विनय रस्तोगी, ऊषा चंद्र, सुषमा श्योराण, संगीता गुप्ता, ऋचा गुप्ता, मंजू बंसल, भूपेन्द्र श्योराण आदि ने अतिथिगणों ने समारोह में मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का आरंभ दादा-दादी को अभिनंदन तिलक लगाकर किया गया। तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर रो०विनय भाटिया तथा विद्यालय के एमडी सुरेश चन्द्र के कर-कमलों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के अतिथिगणों का स्वागत एमडी सुरेश चन्द्र, प्रियंका सूद व मुख्य अध्यापिका अंजु भंडारी ने पुष्प भेंट कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।
समारोह में जहां नन्हे-मुन्ने कलाकारों के द्वारा पुराने यादगार गीतों पर रंगा-रंग नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं वृद्वाश्रम से आए बुजुर्गों तथा अभिभावकों ने भी डांस कर समारोह का आनंद उठाया
इस अवसर पर समारोह के अतिथिगणों ने ग्रेंड पेरेंटस-डे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर में खुले हुए वृद्वाश्रम पाश्चत्य संस्कृति की देन है जोकि नहीं खुलने चाहिए। बुजुर्ग माता-पिता और दादा-दादी घर की शोभा होते हैं। इसलिए इनकी जितनी सेवा की जाए कम है। अतिथिगणों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के मन में बड़ों के प्रति प्यार व सम्मान बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।
विद्यालय के एमडी सुरेश चन्द्र ने कहा कि हमारे जीवन के विकास में बड़ों का आशीर्वाद व योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। उनके मार्गदर्शन के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है इसलिए हमें उन्हें भरपूर प्यार व आदर-सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम के बाद अतिथियों के लिए स्वादिष्ट भोजन का आयोजन भी किया गया।
RFG_052120160911_122701 20160911_122942 20160911_122841 20160911_122547 20160911_122648 RFG_0584 RFG_0579 RFG_0530 20160911_122956 20160911_121936 20160911_121944 20160911_121948 20160911_121950 20160911_122337 20160911_121930


Related posts

वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा के पिताजी की रस्म पगडी मंगलवार, 12 फरवरी को

Metro Plus

मानव जनहित एकता परिषद ने मुक बधिर विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की

Metro Plus

Vidyasagar स्कूल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लाखों की स्कॉलरशिप दी

Metro Plus