Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

डागर फिटनेस जिम द्वारा बॉडी बिल्डिग व बेंच प्रैस प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर को

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 सितंबर (नवीन गुप्ता/पिया सुंडरियाल): डागर फिटनेस जिम झाड़सेंतली के सौजन्य से तीसरी वार्षिक बॉडी बिल्डिग व बेंच प्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होने वाली इस प्रतियोगिता में हरियाणा सरकार में चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, विधायक नगेन्द्र भड़ाना, पूर्व पार्षद जगन डागर, भाजपा नेता मुकेश डागर कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश बीजेपी, सतीश फौगाट पूर्व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड व बॉडी बिल्डर मिस्टर-2016 सुभाष अतिथिगणों के रूप में मुख्य रूप से मौजूद होंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक दीपचंद डागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष 16 सितंबर को ही कराई जाती है। श्री डागर ने बताया कि उनका ध्येय युवा शक्ति को सही मार्ग पर चलाकर देश की शक्ति में उजाला करना और युवाओं को गलत संगतों व व्यसनों से बचाकर शरीर सौष्ठव की ओर आकृर्षित करना है।


Related posts

प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करते हुए देश के ऊपर गर्व महसूस करना चाहिए: आनन्द शर्मा

Metro Plus

Rotary Club of Faridabad Central की आखिर क्यों की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा ?

Metro Plus

कलियुग में श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण करना फलकारी : कृष्णा स्वामी

Metro Plus