Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

डागर फिटनेस जिम द्वारा बॉडी बिल्डिग व बेंच प्रैस प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर को

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 सितंबर (नवीन गुप्ता/पिया सुंडरियाल): डागर फिटनेस जिम झाड़सेंतली के सौजन्य से तीसरी वार्षिक बॉडी बिल्डिग व बेंच प्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होने वाली इस प्रतियोगिता में हरियाणा सरकार में चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, विधायक नगेन्द्र भड़ाना, पूर्व पार्षद जगन डागर, भाजपा नेता मुकेश डागर कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश बीजेपी, सतीश फौगाट पूर्व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड व बॉडी बिल्डर मिस्टर-2016 सुभाष अतिथिगणों के रूप में मुख्य रूप से मौजूद होंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक दीपचंद डागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष 16 सितंबर को ही कराई जाती है। श्री डागर ने बताया कि उनका ध्येय युवा शक्ति को सही मार्ग पर चलाकर देश की शक्ति में उजाला करना और युवाओं को गलत संगतों व व्यसनों से बचाकर शरीर सौष्ठव की ओर आकृर्षित करना है।



Related posts

हवस का पुजारी हाद्विक लड़की को देता था धमकी, जानें पुलिस ने क्या किया?

Metro Plus

…जब MCF को कटघरे में खड़ा किया सरकार के निगरानी समिति प्रमुख ने ही!

Metro Plus

दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए आयोजित किया गया सर्वजातीय परिचय सम्मेलन

Metro Plus