Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फौगाट स्कूल में 17 सितम्बर को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सीमा त्रिखा बाटेंगी इंनाम

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 सितंबर (ऋचा गुप्ता): सैक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में तृतीय जिला स्तरीय अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा बतौर अतिथि तथा चेयरमैन हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंग सुरेंदर तेवतिया अध्यक्ष के तौर पर शिरकत करेंगे।
इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के लगभग 20 विद्यालय भाग लेंगे। भाषण प्रतियोगिता में आठ विषय होंगे। प्रत्येक स्कूल से कक्षा नौ से 12 के कोई दो विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। प्रथम आने वाली टीम को चौधरी नत्थी सिंह चलविजयोपहार से नवाजा जायेगा। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह के स्वर्गीय पिता चौधरी नत्थी सिंह की याद में कराई जाती है।
इस प्रतियोगिता में अग्रवाल, बोहरा, बंसी, फरीदाबाद कान्वेंट, शिव, तक्षशिला, सरस्वती, स्नेह शिशु, सरस्वती विद्या निकेतन, कला मंदिर, ग्रीन वुड, रावल पब्लिक, डी.एस. मेमोरियल, कंचन, राहुल, करहाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर आदि भाग लेंगे। भाषण के विषय खेलों में राजनीति कहां तक उचित, आधुनिक संस्कार रहित शिक्षा, धार्मिक अन्धविश्वास एवं पाखंड आदि होंगे।


Related posts

इनेलो नेता फखरुद्दीन चंदेनी हुए आफताब अहमद को समर्थन देते हुए जाकिर हुसैन पर लगाए जमकर आरोप!

Metro Plus

कोरोना संक्रमण के दौरान कोई भी बच्चा अनाथ हो गया है तो दे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी

Metro Plus

उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने डॉ. एमपी सिंह को प्रशंसा-पत्र भेंट कर सम्मानित किया

Metro Plus