Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में फौगाट स्कूल की छात्रा स्वेता बनी सर्वश्रेष्ठ वक्ता

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 सितंबर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में आयोजित तृतीय अन्त: विद्यालयी जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में कुल 21 स्कूलो ने भाग लिया। जिसमें मेजबान स्कूल के अतिरिक्त बोहरा, रावल, सरस्वती विद्या निकेतन, पटेल, राहुल, उमा भारती, कुन्दन ग्रीन वैली, कला मंदिर (साहुपुरा), डीएस मैमोरियल, ग्रीनफिल्ड (सुनपेड), ग्रीनवुड (पलवल), स्नेह शिशु विद्या मन्दिर , करहाना (फिरोजपुर कला), सरस्वती शिशु सदन (तिगॉव), कंचन विद्या मन्दिर, बंशी विद्या निकेतन, तक्षशिला (सैक्टर- 3), श्रीराम स्कूल (फतेहपुर बिल्लोच), सनग्लो स्कूल (पर्वतीय कॉलोनी), आदर्श इंटरनेशनल स्कूल- उजीना (मेवात) ने भाग लिया। सर्वाधिक प्रतिभागी भाषण विषय- ‘मां ही मन्दिर, मां ही पूजा। मां से बढ़कर कोई न दूजा पर बोले।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेजबान स्कूल अर्थात् फौगाट पब्लिक स्कूल ने हासिल लिया। लेकिन प्रतियोगिता के नियम मुताबिक मेजबान विद्यालय चौ. नत्थी सिंह रनिंग ट्रॉफी का हकदार नहीं होगा। अत: दूसरे स्थान पर आई स्कूल टीम कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल(बल्लबगढ़) को ट्रॉफी से नवाजा गया। दूसरा स्थान सरस्वती शिशु सदन (तिगॉव) ने हासिल किया। रॉवल पब्लिक स्कूल नजदीक मिल्क प्लांट बल्लबगढ़ ने तीसरा स्थान पाया।
सभी 42 प्रतिभागियों नें अपनी दमदार प्रस्तुति देते हुए फौगाट पब्लिक स्कूल की छात्रा स्वेता ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चेयरमैन हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ लि. श्री सुरेन्द्र तेवतिया ने दीप प्रज्जवलन करके किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपने बुजुर्ग पूवर्जो को कोई रचनात्मक कार्य करके सच्ची श्रद्धांजली दी जा सकती है। फौगाट स्कूल प्रबंधन ने फौगाट संस्था के संथापक चौ. रणवीर सिंह के पिता स्व. चौ. नत्थी सिंह की याद में शुरू की गई अन्र्त विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता काबिले प्रशंसा है।
पुरस्कार वितरण सैक्टर-55 थाना (एसएचओ) प्रीतपाल सांगवान ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाषण के सभी विषय पूर्णत: विद्यार्थियों को दिशा प्रदान करने वाले हैं। जननी मां, गऊ मां, भारत मां के वीर सपूत (शहीद) आदि बहुत ही सारगर्भित व भावनात्मक पहलू हैं। सभी विद्यार्थियों को बड़ी तल्लीनता से इन्हे समझने और अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।
प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक कमल किशोर कौशल, प्रो. डॉ० टीडी दिनकर, सुनीता यादव उपस्थित थे। फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने आए हुए सभी प्रतिभागी विद्यालयों व निर्णायक मंडल तथा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का यह उत्तम तरीका है।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, स्कूल संस्थापक चौ. रनवीर सिंह, स्कूल स्टाफ दीपचन्द, उषा सिंह, बालकृष्ण यादव, भारतभूषण शर्मा, दीपक यादव, नवीन गुप, नारायण डागर, कुणाल राजपूत, एमएस नागर, एनके गुप्ता, राकेश शर्मा, डालचन्द, प्रदीप, गुप्तेश्वर, किरण, हरीश, ट्रैफिक ताऊ एएसआई विरेन्द्र बल्हारा आदि उपस्थित थे।

satish 2


Related posts

शहर के 75 लोगों ने Organ Donatation के फार्म भर किया लोगों को जागरूक

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालन बना अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 18वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 7-8 अक्टूबर को होगा

Metro Plus