Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

लिव फॉर नेशन गौरक्षक संगठन ने किया संत गोपालदास का भव्य स्वागत

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भारतीय गौरक्षा क्रांति के प्रेरक संत गोपालदास का लिव फॉर नेशन गौरक्षक संगठन ने एन.आई.टी. प्याली चौक पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
समारोह के संयोजक अनिल कौशिक व एनआईटी के अध्यक्ष अतुल वशिष्ठ ने बताया कि वे अपनी मांग को लेकर पूरे हरियाणा के भ्रमण पर निकले हुए हैं। स्वागत समारोह में अतुल त्रिखा, अनीता शर्मा, रूपेश यादव, सुरेन्द्र शेखावत, नारायण शर्मा, युधिष्ठर शर्मा, मनोज चौहान, पंकज अरोड़ा, प्रमोद चौहान, प्रदीप पवार, ललित शर्मा, विनीत कौशिक (यतेन्द्र), सोनू गजनी, सी.बी. वशिष्ठ, रविन्द्र पाल, सौरभ ढींगड़ा, सोमबीर सैन, मनीष शर्मा, सोनू गुप्ता, बी.डी. कौशिक, पी.सी. गौड, दीपक त्यागी, सुनील मुदगल, डिम्पल, जट्टा, अत्री, शैलेश, देवेन्द्र सिंह, रंदीप, कमल पंडित, राजेश, सन्नी, दीप आदि मौजूद थे।

अनिल कौशिक संयोजक
9953709710


Related posts

फरीदाबाद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

Zero Defect Zero Effect enables Make in India– J.P. Malhotra

Metro Plus

गांधी जयंती पर मिशन जागृति द्वारा आयोजित ड्राईंग कम्पीटिशन में लेंगे हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा।

Metro Plus