मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): शहर के वरिष्ठ पत्रकार हरिन्द्र भाटिया का देहान्त गत 3 अक्तूबर को अचानक हो गया था। उनकी रस्म पगड़ी (चौथा) वीरवार 6 अक्तूबर को 4.30 से सांय 5.30 तक एनआईटी न.-2 स्थित नौरंग पंचायती गुरूद्वारे में की जाएगी।
गौरतलब है कि स्व. हरिन्द्र भाटिया दैनिक भास्कर ,पंजाब केसरी, दैनिक जागरण, समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार थे और अपने अंतिम समय तक विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे थे। साथ ही वह शक्ति सेवा दल के सचिव का पदभार भी बखूबी निभा रहे थे।