Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महाराजा अग्रसेन ने की थी एक ईंट एक रूपया की परम्परा की शुरूआत: विपुल गोयल

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में की शिरकत
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (महेश गुप्ता): महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रसेन धर्मार्थ पियाऊ व पुस्तकालय समिति द्वारा अनाज मंडी, ओल्ड फरीदाबाद में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का ईश्वर प्रसाद गोयल, हरिचंद गोयल, सुमेर मित्तल, अशोक गोयल, राकेश गोयल, लाला बद्रीप्रसाद, घनश्याम, राजकुमार और सतीश जिंदल ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जयंती कार्यक्रम का आगाज महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन से हुआ। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी चौक पर ध्वजारोहण भी किया। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई। ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी से ओल्ड फरीदाबाद अग्रसेन चौक तक धूमधाम से निकाली गई इस शोभा यात्रा में वैश्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि महाराज अग्रसेन का यही संदेश था समाज में सभी मिलजुल कर रहें। महाराजा अग्रसेन ने एकता मूलक, समतामूलक समाज की परिकल्पना दुनियां के सामने रखी थी। उन्होंने एक ईंट एक रूपया की परम्परा की शुरूआत भी इसी उद्वेश्य को लेकर की थी कि समाज में भाईचारे की भावना मजबूत हो। गरीब से गरीब व्यक्ति का भी समाज में सम्मान हो। उन्होंने कहा कि आज महाराजा अग्रसेन की 5142वीं जयंती मनाई जा रही हैं। महाराजा अग्रसेन ने मानव से महामानव बनने का संदेश दिया था और उनके ये विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन उनके एक रुपया, एक ईंट के नीति की वजह से ही उनके राज्य में कोई भी दुखी लाचार नहीं रहा क्योंकि वे धार्मिक शांति दूत, प्रजा वत्सल, हिंसा विरोधी और सब जीवों से प्रेम करने वाले महान राजा थे।
इस मौके पर ओल्ड फरीदाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, महेश सिंघला, नवीन गोयल, दीपक गोयल, राजू सिंघला, नितिन सिंघला, वैभव जैन, मुकेश गर्ग, अमित बंसल, जवाहर बंसल, विनीत गर्ग, रोहित सिंघला, मुकेश अग्रवाल, अरूण गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर उपस्थित थे।IMG_6762IMG_6769


Related posts

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया भारतीय वाल्वस् फैक्ट्री का दौरा

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 7वां स्थापना दिवस

Metro Plus

सीनियर सिटीजन फोरम ने किया भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल का जोरदार स्वागत।

Metro Plus