Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल टाऊन ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

रक्तदान से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं: विपुल गोयल
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन द्वारा इंडो ऑटोटैक लिमिटेड तथा भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा के सहयोग से सैक्टर-24 स्थित इंडो ऑटोटैक लिमिटेड में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर इंडो ऑटोटैक लि० के चेयरमैन सज्जन जैन, कंपनी के एमडी रोटेरियन आनंद जैन, राजकुमार अग्रवाल, अशोक गोयल, बीके गुप्ता, प्रमोद तेबड़ेवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील गर्ग और अजय अग्रवाल ने मंत्री विपुल गोयल को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जिला उपायुक्त चन्द्रशेखर ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं की हौंसलाअफंजाई की।
इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन के प्रधान अनिल गुप्ता, प्रेजीडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता, सुरेश चन्द्र, एसपी सिंह, डा.सुमित वर्मा, महेन्द्र बब्बर, विनय बंसल, आनन्द जैन, तरूण चुटानी, संजय गोयल, दिनेश गुप्ता सहित संगीता गुप्ता, मंजू बंसल, ऊषा चन्द्र, निशा जैन, शैली गोयल आदि ने विशेष रूप से शिरकत की।
शिविर में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस पवित्र कार्य में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन, इंडो ऑटोटैक लि० फरीदाबाद एवं भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा की भागीदारी सराहनीय है। उन्होंने रक्तदाताओं से कहा कि रक्तदान महादान है। इससे हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि कुछ जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में हमारा योगदान जरूर हो जाता है और इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। विपुल गोयल ने कहा लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जायेगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ेगा पर ऐसा कुछ नहीं है। जो रक्त हम दान करते है वह कुछ ही मिनटों में दोबारा से हमारे शरीर में बन जाता है इसीलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें।IMG_7120IMG-20161015-WA0054IMG-20161015-WA0033IMG-20161015-WA0047IMG-20161015-WA0048 IMG-20161015-WA0036इस मौके पर उद्योग, पर्यावरण और औद्योगिक प्रक्षिशण मंत्री विपुल गोयल ने सैक्टर-24 में बने एक पार्क में पौधारोपण भी किया। इंडो ऑटोटैक लि० के चेयरमैन सज्जन जैन उन्होंने बताया की उद्योगमंत्री विपुल गोयल के आने से लोगों को प्रेरणा मिली है।

IMG_7134IMG_7130

 


Related posts

1 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्यों का कृष्णपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ

Metro Plus

शिक्षा मंत्री के गृह जिले के 22 सहित प्रदेश के 136 सरकारी स्कूलों पर लगा ताला, जानिए क्यों?

Metro Plus

जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद से किया रवाना

Metro Plus