Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एडवांस्ड इंस्टीट्यूटशन में डिजिटल मार्किटिंग पर किया गया सेमिनार का आयोजन

हिमांशु सिंगला ने एडवांस्ड इंस्टीट्यूटशन में डिजिटल मार्किटिंग को लेकर विद्यार्थियों को दिए टिप्स
मैट्रो प्लस
पलवल, 18 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): डिजिटल मार्किटिंग को लेकर एडवांस्ड एजूकेशन इंस्टीट्यूटशन द्वारा संस्थान परिसर में आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर आए टेक्नोशिक्षा के को-फॉउंडर हिमांशु सिंगला ने डिजिटल मार्किटिंग के अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला। सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया के बारे में बहुत सा ज्ञान प्राप्त किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने सेमिनार के दौरान चल रही गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो०आरएस चौधरी तथा संस्था की प्रधानाचार्य डॉ० लक्ष्मी शर्मा ने भी डिजिटल मार्किटिंग को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित किया। संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता ने सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे हिमांशु सिंगला का परिचय करातेे हुए उनका स्वागत किया। इस डिजिटल मार्किटिंग सेमिनार का आयोजन मैनेजमेंट विभाग की एचओडी मिसेज नेहा आर्य द्वारा किया गया। सेमिनार के दौरान एचआर मैनेजर मिस दिव्या वर्मा और विभाग के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


Related posts

फरीदाबाद मॉडल स्कूल द्वारा फायर स्टेशन का दौरा किया गया

Metro Plus

प्रोत्साहन द वूमैन सोसायटी ने किया महा रासलीला महोत्सव का भव्य आयोजन

Metro Plus

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी उत्सव।

Metro Plus