मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (जस्प्रीत कौर): सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी रजि० द्वारा सैक्टर-16 सामुदायिक केंद्र में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सैक्टर-16 सामुदायिक केंद्र पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राम मिगलानी, उप-प्रधान आरसी वर्मा, सैक्टर-16 आरडब्ल्यूए के प्रधान बलवान शर्मा, सैक्टर-16 आरडब्ल्यूए (नॉर्थ) के प्रधान एलपी सिंह, छत्रपाल (एडवोकेट) ने गुल्दस्ता भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, ये वो अनमोल खजाना है, जिसकी हमे सेवा करनी चाहिए, हमे अपने बड़ों की बातों का मान-सम्मान रखना चाहिए। जीवन में आगे बढऩे के लिए बुजुर्गों की नसीहत और उनका आर्शीवाद बहुत जरूरी है। विपुल गोयल ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं आप लोगों के आशीर्वाद से हूं। फरीदाबाद को विकास की दिशा में आगें बढ़ाने के लिए आप लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया है और मैं आपको बताना चाहता हूं कि आने वाली 1 नवंबर से सरकार स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने जा रही है और इस बार हमने तय किया है प्रदेश में 2.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और हमें कोशिश करनी है कि इस पर पौधों का सरवाइवल रेट पिछली बार से ज्यादा हो।
सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राम मिगलानी ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का कार्यक्रम में शिरकत करने पर धन्यवाद किया और उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर विपुल गोयल ने बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, आईसी मंचंदा, धर्मेंद्र कौशिक, अशोक जिंदल, यशदीप कौशिक, कुलदीप ब्रिजवासी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।