मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन में दिवाली के अवसर पर तीन दिवसीय दिवाली मेले का आयोजन किया गया। दिवाली मेले के दूसरे दिन नगर निगम फरीदाबाद के प्रोजेक्ट अफसर द्वारका प्रसाद ने मेले में शिरकत की। इस अवसर पर संस्थान के सीएमडी एस.एन. दुग्गल ने द्वारका प्रसाद को फूल-गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्राओं द्वारा बनाई गई कलात्मक वस्तुओं की सराहना की।
इस मौके पर प्रोजेक्ट अफसर द्वारका प्रसाद ने कहा कि छात्राओं ने जिस तरह प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इससे पता चलता है कि छात्राओं ने प्रदर्शनी को लेकर काफी मेहनत की है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले समय-समय पर लगते रहने चाहिए। जिसमे छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमेन एसएन दुग्गल ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा है कि छात्राओं को शिक्षा व आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से निपुण तथा स्वाबलंबी बनाना। जिससे समय पडऩे पर वह अपनी तथा अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सकें। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार को भाईचारे के साथ मिठाई बांटकर मनाए और बुराईयों को त्यागकर अच्छाईयों को अपनाएं यही दीपावली का महत्व है।
गौरतलब रहे कि इस तीन दिवसीय दिवाली मेले का शुभारंभ संस्थान के सीएमडी एस.एन.दुग्गल तथा हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्ज कांफे्रंस के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.गोसाई ने दीप प्रज्वलित कर रविवार को किया था। इसी दौरान उन्होंने छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्राओं की कला को सराहा।
इस अवसर पर एस.एस.गोसाई ने छात्राओं के कार्य देखते हुए कहा कि लोगों को बच्चों के इस हुनर का पता लगाना चाहिए जिसके लिए ऐसी प्रदर्शनी सार्वजनिक स्थान पर आयोजित की जाए।
प्रदर्शनी में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के परीक्षार्थियों ने प्ले वे मेथड से बच्चों को शिक्षित करने के लिए अनेक मॉडल तैयार किये थे जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और सुझाव दिए कि सभी विद्यालयो की नर्सरी टीचर को इस प्रदर्शनी को देखना चाहिए। इस प्रदर्शनी में फैशन डिजाइनिंग, आर्ट एन क्रॉफ्ट, ड्रेस डिजाइनिंग, इसीसी, तथा ब्यूटी कल्चर की छात्राओं ने कैंडल्स, रंगोली, दीया, न्यूज पेपर आर्ट, माइक्रो ज्वैलरी, पोटली आदि की प्रदर्शनी लगाई। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के व्यंजन भी बनाए। यह सब सामान छात्राओं ने स्वयं तैयार किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहा कि छात्राओं ने जितनी बारीकी और मेहनत से कलात्मक वस्तुओं को बनाया है उसे देखकर हर व्यक्ति ने इसकी प्रशंसा की। छात्राओं ने दीपों को रंग-रोगन से इस तरह सजाया है कि देखने वाले तारीफ किए बिना न रह सके। उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा बनाई गई इन कलात्मक वस्तुओं को आज दिवाली मेले की प्रर्दशनी में प्रर्दशित किया गया ताकि और लोग भी उनके इस हुनर को सराहा सकें। प्रदर्शनी के दूसरे दिन के अंत में संस्थान की प्रधानाचार्या कमलेश शाह ने प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ अवलोकन करने आए लोगों का धन्यवाद किया।