मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): परिवहन आयुक्त, हरियाणा, चंडीगढ़ के आदेशानुसार व उपायुक्त चन्द्रशेखर, आईएएस के दिशा निर्देशानुसार विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल, गांव घरोड़ा, में नो मोबाईल यूज व्हाईल ड्राईविंग-डे सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ० एम.पी सिंह के नेतृृत्व में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त विषय पर सहायक सचिव, सुखबीर सिंह, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, फरीदाबाद ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग जानलेवा सिद्ध होता है, इसलिए मोबाईल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। नोडल अधिकारी रोड़ सेफ्टी डॉ० एमपी सिंह ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व प्रबन्धकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे हरियाणा प्रदेश में नो मोबाइल यूज-डे मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता आ सके और वाहन चलाते समय मोबाईल पर अंकुश लग सके।
उपरोक्त विषय पर जिलाधीश चन्द्रशेखर, आईएएस ने मासिक मीटिंग में आदेश दिये कि पहले जन-जागरूकता के लिये विद्यार्थियों, अभिभावकों व नागरिकों को विषय सम्बन्धी पिक्चर दिखाकर, पोस्टर बनवाकर, रैली निकालकर व डिवेट के माध्यम से प्रचार और प्रचार आरटीए विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा गतिमान करना अति आवश्यक है।
डॉ० एमपी सिंह ने उपरोक्त विषय पर पूर्ण दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया। विद्यार्थियों के प्रश्नों का जबाव दिया और भाषण, कला, रंगोली, क्विज, निबन्ध व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हुए अनुरोध किया कि इस संदेश को अपने आस-पड़ोस के अधिकतर लोगों को बताओगे और मोबाइल प्रयोग करने वाले लोगों को सड़क पर जागरूक करोगें।
इस अवसर पर कैटेगरी-1 में भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा-प्रथम, हिमांशी-द्वितीय व जय अधाना-तृतीय तथा निबन्ध प्रतियोगिता में विपिन-प्रथम, शिखा-द्वितीय, दिव्या-तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में तनु गर्मा सिमरन-प्रथम, अंजली मानसी युगांगी-द्वितीय, तानया तनु कुशी-तृतीय स्थान पर रहीं। ड्राईंग प्रतियोगिता में वन्दना-प्रथम, देव-द्वितीय, अनमोल-तृतीय व नो मोबाईल यूज ऑन व्हीकल पर स्किट प्रतियोगिता का प्रदर्शन बोबी अधाना, श्याना, बोबी तालान, निखिल, विशाखा ने किया।
सीनियर कैटेगरी में भाषण प्रतियोगिता में यासिका-प्रथम, गरिमा-द्वितीय, तनु-तृतीय व निबन्ध प्रतियोगिता आयोशी-प्रथम, काजल-द्वितीय, स्नेहा-तृतीय एवं कला प्रतियोगिता में अर्चना-प्रथम, उज्जवल-द्वितीय, दीप नागर तृतीय रहें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक राव धर्मपाल, चेयरमैन सम्मी यादव, निदेशक सीएल कपूर, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सुनील अधाना, शिक्षाविद्व ओमप्रकाश सोलंकी, प्रधानाचार्या शिवानी श्रीवास्तव, समाजसेवी मेघराज नागर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राव धर्मपाल ने सरकार के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यह वक्त की जरूरत है यदि विद्यार्थी और अभिभावक सचेत हो जाएं तो सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
previous post