Metro Plus News
एजुकेशनगुड़गांवहरियाणा

रॉक फोर्ड कान्वेंट स्कूल के छात्र दीपांशु ने राज्य स्तर पर आयोजित क्ले मॉडलिंग में जीता प्रथम पुरस्कार

मैट्रो प्लस
गुरूग्राम, 8 नवम्बर (नवीन गुप्ता): शिशु कल्याण परिषद की ओर से 5 से 6 नवम्बर तक सिरसा में राज्य-स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जहां अलग-अलग शहरों से आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस कड़ी में गुरूग्राम के रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों मानसी, अदीति, निष्ठा, आकांक्षा, सिमरन, मेघा, स्नेहा, हितेश, विकास, नमन, सूरज तथा अभिषेक ने गु्रप डांस में प्रथम पुरस्कार जीतकर अपने स्कूल, माता-पिता तथा अपने शहर का नाम रोशन किया। स्कूल केछात्र दीपांशु ने क्ले मॉडलिंग में भी प्रथम पुरस्कार जीतकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
इससे पहले भी पिछले 5 सालों से इस विद्यालय के छात्र राज्य-स्तर पर जीतते आ रहे हैं तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
स्कूल के डॉयरेक्टर मुकेश डागर ने सभी छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को इस शानदार जीत पर बधाई दी।
IMG-20161108-WA0041IMG-20161108-WA0031IMG-20161108-WA0042


Related posts

फीस बढ़ोतरी मामले में गलत नोटिस जारी करने पर हुई शिक्षा विभाग की किरकिरी

Metro Plus

पत्नी ने पहनी ऐसी ड्रेस, पति ने सांप समझकर तोड़ दिया पैर

Metro Plus

भारतीय जनता पार्टी 2 लाख नौकरियों युवाओं को देगी : विपुल गोयल

Metro Plus