Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद नगर निगम को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 जेसीबी मशीनें मिली

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 नवम्बर (नवीन गुप्ता): फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और नगर निगम फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में सैक्टर-15 स्थित जिमखाना कल्ब में आयोजित एक समारोह में देश की प्रतिष्ठित जेसीबी कम्पनी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के लिए चार जेसीबी मशीनें नगर निगम को सुपर्द की। राज्य के उद्योग मंत्री विपुल गोयल व निगमायुक्त सोनल गोयल की उपस्थिति में निगम के मुख्य अभियंता ओपी गोयल व जेसीबी कम्पनी के उपाध्यक्ष जसमीत सिंह के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। एमओयू के अनुसार कम्पनी के द्वारा चालक, डीजल सहित उपलब्ध करवाई जा रही ये मशीनें प्रतिदिन आठ घंटे सफाई के कार्य में प्रयोग की जायेगी और इन मशीनों का समस्त खर्चा कम्पनी के द्वारा ही वहन किया जायेगा।
इस अवसर पर एफआईए के प्रधान नवदीप चावला ने 100 रेहड़ी रिक्शा सफाई के कार्य के लिए नगर निगम को दान करने की घोषणा करते हुए कहा कि फरीदाबाद को देश का एक सुन्दर शहर बनाने के लिए उद्योग जगत सरकार व नगर निगम प्रशासन के साथ है और आवश्यकतानुसार इस कार्य के लिए खुले मन से और भी मदद करेगा।
इस अवसर पर एफआईए के प्रधान नवदीप चावला, जाने-माने उद्योगपति केसी लखानी, निगम के संयुक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद, हुडा के सम्पदा अधिकारी राजेश कुमार, निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, उद्योग जगत से एसके जैन, सुनील गुलाटी, एचआर गुप्ता, कर्नल एस. कपूर भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के प्रधानमंत्री के उद्घोष के अनुरूप हरियाणा सरकार आगे बढ़ रही है और इस दिशा में उद्योग जगत विशेषकर फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और जेसीबी कम्पनी ने अपना सहयोग देकर यह साबित कर दिया है कि वे देश के इस विख्यात औद्योगिक शहर की उन्नति में प्रशासन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के उद्योग में दक्षता की कोई कमी नहीं है, जिसे इन्होंने मंगलयान के कलपुर्जे और देश के तेजी से विकास में काम आने वाली मशीनरी का निर्माण करके समय पर इस दक्षता को साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए अति महत्वपूर्ण सफाई जैसा काम शासन व प्रशासन अकेले नहीं कर सकते हैं और इसके लिए आम जनता को आगे आकर इसे एक जन-आंदोलन का रूप देना होगा और तब ही हमारा देश स्वच्छ भारत बन पायेगा।
उन्होंने नगर निगम प्रशासन विशेषकर निगमायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए उठाये जा रहे कदमों की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उद्योग जगत की तरह फरीदाबाद की सामाजिक संस्थायें, आरडब्लयूए आदि भी निश्चित तौर से इस कार्य में निगम प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे जिससे कि आगामी जनवरी-2017 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में फरीदाबाद टॉप-10 की सूची में अपना नाम दर्ज करवा सके।
निगमायुक्त सोनल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, जेसीबी कम्पनी का इस नेक कार्य के लिए निगम प्रशासन की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबके साथ से शहर के विकास के निगम प्रशासन के सिद्धांत को स्थानीय मंत्री, विधायकों, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, मीडिया जगत व आम नागरिकों का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिल रहा है और जिसके सुखद परिणाम सामने नजर आने लगे हैं। उन्होंने शहर के लोगों को विश्वास दिलाया कि चरणबद्ध तरीके से पूरे निगम क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के लिए निगम प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहा है और बहुत जल्दी ही घरों से कूड़ा उठाकर के डम्पिंग स्टेशन तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। जो कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।IMG_7752 14947756_723618681123553_7956621853811129505_n 15032707_723618921123529_6528554495392705284_n IMG_7741


Related posts

उद्योग हित में डीजल जनरेटर सैटों पर लगी रोक को तुरंत समाप्त किया जाए: मल्होत्रा।

Metro Plus

डा० कुरैशी ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिये सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने 10 लाख की लागत से बने जिम किया जनता को समर्पित

Metro Plus