Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नोटो के चक्कर में फीका हुआ शादी का जश्न बिक्री में 20 से 30 फीसद की गिरावट

मैट्रो प्लस
सीलमपुर, 11 नवम्बर (जस्प्रीत कौर): सीलमपुर से परिवार के साथ खरीदारी करने चांदनी चौक के किनारी बाजार आई बुशरा कशमकश में है। पूरा बाजार घूम लिया, लेकिन उसकी खरीदारी नहीं हुई। उसके भाई आसिफ की शादी रविवार की है। 500 और 1000 के नोटों के साथ ही एहतियातन उसने डेबिट कार्ड भी साथ रख लिए थे, लेकिन जहां उसे खरीदारी करनी थी वहां कार्ड से भुगतान की सुविधा नहीं थी। यह अकेले बुशरा का हाल नहीं है। कई ऐसे लोग किनारी बाजार में भटकते मिले जो खरीदारी करने आए थे। कई दुकानदारों ने दुकान के सामने नोटिस चिपका दिया है कि वह 500 और 1000 के नोट स्वीकार्य नहीं करेंगे।
ऐसे में शादी के मौसम में खरीदारों से जगमग रहने वाले किनारी बाजार में दो दिन से मायूसी पसरी हुई है। किनारी बाजार के दुकानदार रहीम ने बताया कि इन दिनों बाजार ग्राहकों से गुलजार रहता था, लेकिन दो दिन से बिक्री न के बराबर है, ऐसी स्थिति कुछ दिन और बनी रह सकती है। कमोबेश यहीं स्थिति करोलबाग में भी रहीं। जो शादियों के मौसम में गुलजार रहता है। पुरुषों के शादी के जोड़े की बिक्री करने वाले दुकानदार अमन गग के मुताबिक लोग अब भी नगद में खरीदारी पसंद करते हैं। इसलिए लोगों ने पैसे पहले निकाल लिए थे। अब 500 व 1000 के नोट चल नहीं रहे। इस स्थिति में जिनके बैंक खाते में पैसे बचे हैं, वही किफायती खरीदारी कर रहा है। ऐसे में बिक्री में 20 से 30 फीसद की गिरावट आई है।


Related posts

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में मनाया यूनेेस्को श्रव्य-दृश्य संपदा दिवस

Metro Plus

निगम क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स लगाने के नाम पर हो रही है लाखों-करोड़ों की वसूली!

Metro Plus

लाडलीयों के जन्म के साथ ही घरों में संस्कारों का जन्म होता है: हरीश चन्द्र आज़ाद

Metro Plus