Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एफएमएस के किडिज़ वल्र्ड के छात्रों को कराए गए सिंह सभा गुरुद्वारे के दर्शन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल केकिडिज़ वल्र्ड के छात्रों को अच्छे नैतिक मूल्यों के विकास की ओर अग्रसर करने के लिए गुरुद्वारा दिखाने का कार्यक्रम बनाया गया। एफएमएस अपने छात्रों में अच्छे नैतिक मूल्यों के विकास की ओर अग्रसर है। जब नन्हें-मुन्ने बच्चें गुरुद्वारा देखने गए तो छात्रों को गुरु नानक के जीवन के विषय में बताया। उन्हें यह भी बताया कि हम उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में रखकर किस तरह अपना मार्गदर्शन कर सकते है। इस तरह के भ्रमण छात्रों के जीवन में सच्चाई, दया और ईमानदारी को जीवन में अपना कर किस तरह एक अच्छे इंसान बन सकते है। इस भ्रमण से छात्रों को अनेक जानकारी प्राप्त हुई तथा छात्रों ने इससे बहुत कुछ सीखा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अच्छाई का ज्ञान देना था।
स्कूल की प्रधानाचार्या शशि बाला ने स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों के महत्व को बताया कि किस प्रकार हम इन कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को ज्ञान दे सकते है।2. Visit to Singh Sabha Gurudwara



Related posts

परहेज करने से टीबी से जड़मूल से छुटकारा पाया जा सकता है: जितेंद्र यादव

Metro Plus

MCF और पुलिस की नजरों से क्यों बच रहा है नामी-गिरामी होटल का वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण?

Metro Plus

डिवाइन ट्रस्ट की स्वाति गोयल ने एनर्जी ड्रिंक और मास्क देकर पुलिसककर्मियों की हौंसला अफजाई की।

Metro Plus