मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने समर फील्ड स्कूल, कैलाश कॉलोनी, नई दिल्ली में आयोजित 25वें अंतर विद्यालय रॉलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस चैम्पियनशिप में एफएमएस के विद्यार्थियों ने दो रजत पदक व दो कांस्य पदक प्राप्त किए। अविशी राठौर व अंकित यादव ने (8 से 10 वर्ष) की श्रेणी में रजत पदक तथा आयुष चपराना व ईशा ठाकुर ने (12 से 14 वर्ष) की श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त किए।
इस सफलता पर प्रधानाचार्या शशि बाला और निर्देशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।