Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एफएमएस के विद्यार्थियों ने किया 25वें इंटरस्कूल स्केटिंग चैंम्पिनशिप में शानदार प्रदर्शन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने समर फील्ड स्कूल, कैलाश कॉलोनी, नई दिल्ली में आयोजित 25वें अंतर विद्यालय रॉलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस चैम्पियनशिप में एफएमएस के विद्यार्थियों ने दो रजत पदक व दो कांस्य पदक प्राप्त किए। अविशी राठौर व अंकित यादव ने (8 से 10 वर्ष) की श्रेणी में रजत पदक तथा आयुष चपराना व ईशा ठाकुर ने (12 से 14 वर्ष) की श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त किए।
इस सफलता पर प्रधानाचार्या शशि बाला और निर्देशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।Fms 3FMS 1


Related posts

युवा अधिवक्ताओं को भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कत्र्तव्यों की रक्षा करनी चाहिए: डॉ० के.जी. बालाकृष्णन

Metro Plus

हुडा द्वारा हॉस्पिटल, नर्सरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल हाई स्कूल की नीलामी की तारीख निर्धारित!

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस ने दिखाई गरीब स्कूली बच्चों को दंगल फिल्म

Metro Plus