Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एडवोकेट राजकुमार भाटी को मातृशोक: 12 ब्राह्मण रविवार, 20 नवम्बर को

महेश गुप्ता
बल्लभगढ़, 16 नवम्बर: शहर के प्रमुख एडवोकेट राजकुमार भाटी की माताजी के 12 ब्राह्मण रविवार, 20 नवम्बर को उनके निवास स्थान ए-78, राजा नाहर सिंह कालोनी में रखे गए हैं।
गौरतलब रहे कि एडवोकेट राजकुमार भाटी की माताजी श्रीमति ओमवती का आकस्मिक निधन वीरवार, 10 नवम्बर को हो गया था। एडवोकेट भाटी की माताजी श्रीमति अपने पीछे अपने पति राजपाल सिंह, दो बेटे राजकुमार भाटी व संजीव कुमार सहित तीन बेटियों प्रमोद, विजय, विनय तथा पोते-पोतियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गई हैं।


Related posts

पंचायत चुनावों में समर्थकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों पर लगाा प्रतिबंध

Metro Plus

किक बॉक्सिंग की टीम ने एकॉर्ड अस्पताल का दौरा कर मौजूद सुविधाओं की सराहना की

Metro Plus

NSUI के संघर्ष के चलते फरीदाबाद में बनेगा सबसे बड़ा कॉलेज: कृष्ण अत्री

Metro Plus