Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

किड्स गार्डन प्ले स्कूल में लगाया गया दिवाली मेला

ऋचा गुप्ता
फरीदाबाद, 8 नवंबर:
किड्स गार्डन प्ले स्कूल चावला कालोनी में दिवाली मेला लगाया गया। दिवाली मेले में विद्यालय के अभिभावकों ने स्टाल लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसके अलावा व्यवसायी अभिभावकों ने अपने उस सामान को अपने स्टालों पर रखकर बेचा जिसे वे अपनी दुकान पर बेचते हैं। दिवाली मेले में उन्होंने मेले में पहुंचे अभिभावकों व आंगुतकों को रियायती दरों पर सामान दिया। वहीं छात्रों व अभिभावकों द्वारा भेलपूरी, गोलगप्पे, टिक्की, जलेबी आदि के स्टाल लगाए गए। मेले में पहुंचे अभिभावकों व आगुंतकों ने इनका खूब चटखारे के साथ आनंद लिया। इसके अलावा नन्हे मुन्हे छात्रों ने जोकर, बंदर व भालू बनकर अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया और अभिभावकों ने उनके साथ खूब फोटो भी खिंचवाए। अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की खूब सराहना की। विद्यालय के लिए मेले में पहुंचने वाले अभिभावकों के लिए कूपन दिया गया तथा बाद में लक्की ड्रा निकाला गया गया और भाग्यशाली रही अभिभावक शिखा को विद्यालय के चेयरमैंन वाईकेमाहेश्वरी, विद्यालय संस्थापिका कमलेश माहेश्वरी व डॉयरेक्टर संगीता सिंह ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री माहेश्वरी ने इस सुंदर आयोजन के लिए विद्यालय की डॉयरेक्टर संगीता सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।Photo-1
जोकर बनकर पहुंचे छात्र के साथ फोटो खिंचवाती अभिभावका।Photo-2
अभिभावक द्वारा लगाए गए स्टाल पर खरीददारी करते अभिभावक।photo-3
अभिभावक को पुरस्कार देते हुए विद्यालय के चेयरमैंन वाईके माहेश्वरी व डॉयरेक्टर संगीता सिंह।photo-4
विद्यालय परिसर में दिवाली मेले में स्टाल लगाए हुए अभिभावकगण।


Related posts

गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, हमेशा सीट बेल्ट लगाए: जितेंद्र यादव

Metro Plus

शिक्षा के व्यवसायीकरण का खुलकर विरोध करेगी पैरन्ट्स एसोसिएशन: ओपी शर्मा

Metro Plus

नवरात्रों के पहले दिन वैष्णोदेवी मंदिर में हुई शैलपुत्री की भव्य पूजा

Metro Plus