Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा 21 नवंबर को मनायी जाएगी 5वीं डीएलएफ बिजनेस समिट-2016

प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर डीएलएफ एसोसिएशन द्वारा पहली बार दिए जाएंगे मेक इन इंडिया अवाड्र्स: जेपी मल्होत्रा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 19 नवम्बर (नवीन गुप्ता): डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा अपनी एसोसिएशन की 15वीं वर्षगांठ पर सोमवार, 21 नवंबर को आयोजित 5वीं डीएलएफ बिजनेस समिट-2016 में डीएलएफ मेक इन इंडिया अवाड्र्स-2016 केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा एवं सिडबी के उप-प्रबंधक मनोज मित्तल द्वारा दिया जायेगा।
एमएसएमई विकास संस्थान मंत्रालय के प्रमुख निदेशक डॉ० आर.के. पाणिग्रही और फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर चंद्रशेखर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सिडबी के क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम संजय गोयल, एमएसएमई के लिए सिडबी के उपक्रमणों पर केंद्रित प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर एक स्मारक सोवनियर और पुरस्कार बुक भी रिलीज की जाएगी।
डीएलएफ मेक इन इंडिया अवाड्र्स-2016 का विवरण देते हुए एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने बताया कि मेक इन इंडिया अवाड्र्स माननीय प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर एसोसिएशन द्वारा पहली बार दिया जा रहा है। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन उद्यमियों को प्रेरित करना है जिन्होंने कि आयात प्रतिस्थापन, उत्पाद/रोजगार का प्रसार, निर्यात, राजस्व वृद्धि या नए उत्पादों का लांच और पर्यावरण सुधार के लिए स्वच्छ भारत मिशन में मेक इन इंडिया की दिशा में अपना योगदान दिया है।
संजय गोयल ने कहा कि प्रधान जेपी मल्होत्रा के नेतृत्व में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जो पहल की है वो एमएसएमई को मेक इन इंडिया का एक हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करेगा। सिडबी एमएसएमई के प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है।
प्रधान जेपी मल्होत्रा ने कहा कि सभी पुरस्कार विजेताओं ने मेक इन इंडिया और एमएसएमई विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डीएलएफ मेक इन इंडिया अवाड्र्स-2016 समारोह एमएसएमई की प्रेरणा में एक परिवर्तक साबित होगा।
डीएलएफ एसोशिएसन के महासचिव विजय राघवन ने टिप्पणी की कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एक व्यवहारिक और प्रगतिशील एसोसिएशन है जो एमएसएमई के विकास और स्थिरता को बढ़ावा देता है। ए
सोशिएसन के सलाहकार एमपी रूंगटा एवं पूर्व अध्यक्ष टीसी धवन ने सहमति जताई कि डीएलएफ मेक इन इंडिया अवाड्र्स-2016 सिडबी उप-प्रबंधक निदेशक मनोज मित्तल द्वारा दिया जाएगा। मनोज मित्तल एक वित्तीय विशेषज्ञ और एमएसएमई के लिए आवश्यक समर्थन प्रणाली के मुख्य प्रस्तावक है।


Related posts

समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी की अपनी एक अलग ही भूमिका: यशपाल यादव

Metro Plus

बाबा श्याम मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया नव-वर्ष

Metro Plus

7th DLF Business Summit-2018 @ DLF I A # J.P. Malhotra

Metro Plus