Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

ताइक्वॉन्डो प्रतियोगिता में फौगाट स्कूल ने जीती ओवर ऑल ट्रॉफी

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 19 नवम्बर (नवीन गुप्ता): फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतर स्कूल ताइक्वॉन्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों में मेजबान स्कूल फौगाट के अतिरिक्त बीएन, वीएम, होली चाइल्ड, विद्या मंदिर, इकरा, नेशनल, बालाजी, रावल, ग्रैंड कोलंबस, टैगोर, मानव रचना, मोडिस, अरावली, श्रीराम, डीपीएस और डीएवी आदि स्कूल शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में अंडर 18 किलोग्राम में निहाल, कार्तिक, लोहितास ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाया। 18-21 किलोग्राम वजन वर्ग में देवांश, अग्रिम, हर्ष ने क्रमश: स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक पाए। सब-जूनियर 21-23 किलोग्राम में अंकित, ओम, जतिन तथा 23-25 किलोग्राम वजन वर्ग में नवजोत, उदय, सचिन तथा केशव, यश, तनिष्क (25-27)और आलोक, मयंक, हिमांशु, (27-29) ने क्रमश: पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया। अमन, दुष्यंत, सुशांत, (29-32) ने क्रमश: पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया। (18-20) बालिका वर्ग में भूमि ने प्रथम और अनुष्का ने दूसरा स्थान पाया। संजना, कशिश, (22-24)तथा दामिनी, रिया शर्मा (24-26) ने क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया। सर्वाधिक पदक 29 (19 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य) पाकर फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
एनआईटी क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि खेल हमारा सर्वांगीण विकास करने में सहायक हैं। लक्ष्य को पाने की ललक खेलों से ही आती है।
फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने मुख्य अतिथि का फूल-मालाओं से सम्मान किया तथा सभी खेल प्रशिक्षकों व खिलाडिय़ों का प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर फौगाट स्कूल के स्टॉफ के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों से आए कोच दीपचंद डागर, प्रिंस कुमार, गोविन्द, पंकज त्यागी, संतोष मिश्रा, पूर्णिमा, कुणाल राजपूत, नवीन नेगी, लक्ष्मी नेगी, केसर, योगेश, दीपक, गजेंद्र, वासु शर्मा, अवधेश, राघवेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे। Foggat School pic 1


Related posts

134ए का गलत तरीके से लाभ लेने वाले अभिभावकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Metro Plus

शिक्षा विभाग की लापरवाही का नमूना, दो एकड़ में प्राइमरी स्कूल जबकि आधा एकड़ में सीनियर सेकेंडरी स्कूल!

Metro Plus

हरियाणा के पर्यटन केंद्र एवं ऐतिहासिक स्थल फिल्म निर्माताओं के लिए एक अच्छा विकल्प: डॉ. सुमिता मिश्रा

Metro Plus