Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शहर के नामचीन उद्योगपतियों को मेक इन इंडिया अवार्ड से नवाजा

उद्यमियों को आपसी मतभेद भुलाकर समाज के लिए ठोस कार्य करने चाहिए: चंद्रशेखर
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, (नवीन गुप्ता): डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा पहली बार शहर के नामचीन उद्योगपतियों को मेकइन इंडिया अवार्ड से नवाजा गया। ये पुरस्कार डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पार्क प्लाजा होटल में आयोजित एक समारोह में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा तथा उपायुक्त चन्द्रशेखर ने दिए।
कार्यक्रम में 13 एमएसएमई-बेसोटो स्टार्टिंग सिस्टम्स, भारतीय वाल्वस, कॉसमॉस फाइबर ग्लास, हाईफिट इंजीनियर्स, इन टाइम गारमेंट्स, कार्तिक इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटल कोटिंग्स इंडिया, न्यूमन इंजीनियरिंग वक्र्स, प्रेस्टो स्टैंट्सट, रिचा इंडस्ट्रीज, स्लेजहैमर ऑइल टूल्स, सांई सिक्योरिटी प्रिंटर्स और एजेड इंजीनियर्स के अलावा ये पुरस्कार मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को उद्योग शिक्षा भागीदारी को बढ़ावा और युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए दिया गया। साथ ही रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक-3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ० एन सुब्रमण्यम को टेक एंड विंस एवं भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में एक महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त चन्द्रशेखर द्वारा उद्योगपतियों से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर)के तहत गांवों की दशा सुधारने की अपील की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस पुरस्कार का उद्वेश्य उद्यमियों को प्रेरित करना है जिससे वे मेक इन इंडिया का एक हिस्सा बनने के लिए कुछ कदम उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 15वीं वर्षगांठ है और आज 5वीं डीएलएफ बिजनेस समिट है। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इससे पहले युवा उद्यमी पुरस्कार और ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिए हैं। कार्यक्रम में डीएलएफ मेक इन इंडिया पुरस्कार-2016 दिए गए।
डीसी चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में उद्योगपतियों को सलाह दी कि वे मतभेद भूल जाएं और साथी उद्यमियों और समाज के लिए कुछ ठोस कार्य करने के लिए एकजुट होकर आगे आएं। उन्होंने बताया कि सीएसआईआर हमारी एक प्रथा रही है और हम साथी ग्रामीण फरीदाबाद की मदद करके, उनके जीविका और शिक्षा के मानकों में सुधार लाकर अपना योगदान दे सकते हैं और भारत के विकास की कहानी में एक मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और जेपी मल्होत्रा और उनकी टीम की एमएसएमई के विवेकपूर्ण चयन के लिए सराहना की। उन्होंने ये आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सूचकांक में आगे सुधार होगा। फरीदाबाद में उद्यमों के बढऩे के लिए यह एक उज्जवल भविष्य है।
समिट का अभिभाषण संजय गोयल, जीएम सिडबी, रमेश, धर्मा, सीजीएम सिडबी, डॉ० एचपी कुमार, पूर्व सीएमडी एनएसआईसी के नेतृत्व में हुआ। एमएसएमईडीआई भारत सरकार के निदेशक, डॉ० आरके पनिग्रीही, एएस, एमएसएमई को प्रेरित करने और मेक इन इंडिया में योगदान देने के लिए एक उत्तेजक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में 164 उद्यमियों ने भाग लिया जिनमें आईएमटी, एफसीसीआई, एफआईए, एलयूबी, एमएएफ, आईईआई, एचएसपीसी, एचएसआईडीसी, एमएसएमईडीआई, एनएसआईसी, एसआईडीबीआई, एफआईएसएमई, पीएचडी, रोटरी, एमआरआईयू, वाईएमसीए, एपीजे सत्या जैसे सभी प्रमुख उद्योगों और संगठनों की मौजूदगी विशेष रही।
इस अवसर पर जेपी मल्होत्रा ने कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहभागिता और सहकारिता का माहौल प्रदान करने के लिए उद्यमों और जिला प्रशासन के साथ हमेशा से खड़ी हुई है और हमारी एसोसिएशन इस तरह के कार्यक्रम आगें भी आयोजित करेगी। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट लेवल ग्रीवेंस कमेटी और डीसी चंद्रशेखर के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया में आरएमसी सड़क, बंद ड्रेन, एनक्रोचमेंट मुक्त, रोड बम्र्स पर इंटरलाकिंग टाइलें, विकसित पार्क और फेज-1 और फेज-2 की कनेक्टिविटी से एक मॉडल इंडस्ट्रियल एरिया बन जाएगा।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सलाहकार एमपी रूंगटा ने वोट ऑफ थैंक्स देते हुए जेपी मल्होत्रा और उनकी टीम को 5वीं डीएलएफ बिजनेस समिट-2016 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।001017 016 009 008 005 006 010 007 003 004 002011 012 015 018

 


Related posts

परहेज करने से टीबी से जड़मूल से छुटकारा पाया जा सकता है: जितेंद्र यादव

Metro Plus

निरंतर मजबूत विपक्ष के रूप में बल्लभगढ़ की जनता के हितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा: गिरीश भारद्वाज

Metro Plus

FMS में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया

Metro Plus