Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विपुल गोयल ने सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 2 दिसम्बर (जस्प्रीत कौर): हरियाणा के उद्योग मंत्री एवं संबंधित क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने सैक्टर-19 मकान नंबर-364 के सामने सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। फरीदाबाद नगर-निगम द्वारा आरएमसी विधि से बनाई जाने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग 52 लाख रूपए की लागत आएगी और इसका निर्माण आगामी एक माह के भीतर ही पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवाश मेहता, फरीदाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री और ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन सभी के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने विपुल गोयल का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह सड़क पिछले काफी समय से जर्जर हालत में थी और आप सभी के द्वारा इसके निर्माण के बारे में रखी गई मांग को मंजूर करते हुए इसे आरएमसी विधि से बनाने का निर्णय लिया गया है। विपुल गोयल ने कहा कि सड़क, सीवरेज, पार्क जैसी अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सरकार की ओर से प्राथमिकता के रूप में देने पर जोर दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास की भावना से पूरे देश का अनुपम विकास करने में जुटी हुई है तो वहीं हरियाणा सरकार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में बिना किसी भेद-भाव और जाति वाद के ही एक समान रूप से चहुमुखी विकास करने में जुटी हुई है। विपुल गोयल ने कहा कि वे अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी समस्याओं से भली भांति परिचित है फिर भी यदि लोगों के जहन में कोई अन्य नया विकासकारी विचार आए तो उन्हे तुरंत अवगत कराएं ताकि नए विकास कार्य भी पूरे करवाए जा सकें ।
इस अवसर पर बाबू खान, अजय गुप्ता, जवाहर बंसल, एमएल तनेजा, राव महेंद्र, पंकज, दिनेश गर्ग, हरीश पराशर, रमेश बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे ।Vipul Goel Pic 2

 


Related posts

जेपी मल्होत्रा ने उद्यमियों को दी मुनाफे में सुधार करने की सलाह

Metro Plus

उद्योगों में आ रही PNG लाइन, इनपुट क्रेडिट, वेट रिफंड आदि समस्याओं का मुद्दा उठाया DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने।

Metro Plus

BJP+JJP गठबंधन सरकार की ये कैसी 0 टोलरेंस नीति? Legal Cell में वकीलों की नियुक्तियों में बंदरबाट!

Metro Plus