मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 2 दिसम्बर (जस्प्रीत कौर): जिस समाज में नारी का सम्मान होता है वहां हर वर्ग खुशहाल होता है। इस बात की अहमियत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है ताकि महिला सशक्तिकरण को नया स्वरूप प्रदान किया जा सके। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सैक्टर-12 खेल परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एनआईटी जोन व एनआईटी-2 खंड स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्रीमती त्रिखा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में आमजन की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता इसलिए आमजन का यह नैतिक व मौलिक दायित्व बनता है कि वे महिलाओं को यथासम्भव सम्मान दें और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अपना सहयोग दें। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा समय-समय पर महिला कल्याण व सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आज आयोजित महिला खेल-कूद प्रतियोगिता इसी का परिचायक है। जिसका उद्द्ेश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बिमलेश कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान एनआईटी जोन के 300 मीटर रेस में पूजा प्रथम, गीता द्वितीय नूरजहां तृतीय, साइकिल रेस में शिवानी प्रथम, योगिता द्वितीय व नीरज तृतीय, 400 मीटर रेस में पूजा प्रथम, नीरज द्वितीय व आरती तृतीय, 100 मीटर रेस में सुमित्रा प्रथम, विनीता द्वितीय व सुदेश तृतीय स्थान पर रही। जबकि मटका रेस में सुदेश प्रथम, माया रावत द्वितीय व ऊषा तृतीय, पोटैटो रेस में माया प्रथम, लतेश द्वितीय, व संता तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा एनआईटी-2 के लिए पोटैटो रेस में रेखा प्रथम, पुष्पा द्वितीय व ऊषा तृतीय, 300 मीटर रेस में सपना प्रथम, सपना द्वितीय व शालू तृतीय, 100 मीटर रेस में जायदा प्रथम, शमीम द्वितीय व वीना तृतीय, साइकिल रेस में सपना प्रथम, रेनू द्वितीय व संतोष तृतीय, 400 मीटर रेस में कंचन प्रथम, प्रीति द्वितीय व निशा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार मटका रेस में सीमा प्रथम, जायदा ने द्वितीय व आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बिमलेश की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं को प्रोत्साहित करने हेतु 100 मीटर रेस करवाई गई। जिसमें एनआईटी-2 की अंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता ज्योति प्रथम, राजबाला द्वितीय व बिमला तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार एनआईटी जोन से अनीता प्रथम, सोनिया द्वितीय व सुनीता तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया, जिला संरक्षण अधिकारी हेमा कौशिक, शिक्षाविद डॉ० एमपी सिंह, सुपरवाइजर समिता धीमान, रेनू चौधरी, सुनीता नागर, सुरेखा, अनुष्का व कमला दलाल के अलावा सुषमा, पूनम सहित अनेकों गणमान्य महिलाएं उपस्थित थी।
previous post