Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में एड्स विषय पर किया गया सेमिनार का आयोजन

एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में छात्रों को दी गई एड्स संबंधित जानकारी
मैट्रो प्लस
पलवल, 13 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन में छात्र-छात्राओं को एड्स जैसी घातक बीमारी के बारे जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में फॉर्मेसी के एसोसिएट प्रोफेसर विकास जोगपाल ने एड्स विषय को बेहद संजीदगी के साथ छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा तथा एचआईवी वायरस कैसे मानव शरीर में प्रवेश करता है, वह समस्त कारण एक-एक करके गिनाये। साथ ही इस वायरस के प्रकोप से बचने के तरीके भी छात्र-छात्राओं को बताए। कार्यक्रम की शुरूआत में संस्थान की प्राचार्या डॉ० श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने विकास जोगपाल का संस्थान परिसर में स्वागत किया तत्पश्चात व्याख्यान की शुरूआत की गई।
एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी के एसोसिएट प्रोफेसर विकास जोगपाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह एक बेहद खतरनाक वायरस है तथा एक बार मानव शरीर में आने के बाद इसका इलाज लगभग असम्भव है। इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं की तरफ से पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी एक-एक करके दिये।
समस्त व्याख्यान बेहद अन्त:क्रियात्मक रहा तथा छात्र-छात्राओं ने अनुशासन के साथ सारी बातों को बहुत ध्यान से सुना।
व्याख्यान के बाद संस्थान की प्राचार्या डॉ० श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने एडस विषय पर प्रकाश डालते हुये सिर्फ बचाव को ही इसका उपचार बताया तथा अतिथि प्रवक्ता का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।aids 4IMG-20161209-WA0009aids 1


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में सुरक्षा संकल्प सेमीनार का आयोजन

Metro Plus

फौगाट स्कूल में ट्रैफिक ताऊ ने बताए यातायात संबधी नियम

Metro Plus

Manav Rachna के छात्रों का सालाना मैरिअट कलनरी वर्कशॉप में चयन

Metro Plus