Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस की जम्बो कमेटी के रहमोकरम पर होगा नगर निगम चुनावों के दावेदारों का राजनैतिक भविष्य

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (नवीन गुप्ता):नगर निगम के 40 वार्डो के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाएं या फिर कांग्रेसी विचारधारा वाले उम्मीदवारों की स्पोर्ट की जाए, इसका फैसला हाईकमान करेगा। लेकिन इस मामले में पार्टी हाईकमान ने स्थानीय नेताओं की राय जानने के लिए 46 सदस्यों एक जम्बो कमेटी गठित की है। इस कमेटी में विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मेयर, संगठन के पदाधिकारियों के अलावा जिला महिला कांग्रेस प्रधान, जिला सेवादल चेयरमैन, जिला युवा कांग्रेस, जिला एनएसयूआई प्रधान आदि सहित बाकी सभी फ्रंटियल ऑगनाईजेशन व सैल के प्रधानों का शामिल किया गया है। इस तरह से कुल मिलाकर इस कमेटी में 50 से अधिक सदस्य हो गए है। यह जानकारी फरीदाबाद कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव प्रदीप जैलदार ने आज यहां जिमखाना क्लब सैक्टर-21 में नगर निगम चुनाव कांग्रेस पार्टी के सिम्बल पर कराने ना कराने जाने को लेकर एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर सुमित गौड, विकास चौधरी, राजकुमार तेवतिया, राजेन्द्र शर्मा, सतवीर डागर, राकेश भड़ाना, किरन गोदारा, दिनेश चंदीला, ललित भड़ाना, सीमा जैन, ज्ञानचंद आहूजा, महेन्द्र शर्मा, परमजीत गुलाटी, अनीशपाल, रोहित नागर, राजेश भड़ाना, आनन्द कौशिक, बलजीत कौशिक आदि तंवर गुट के नेता विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री जेलदार ने कहा कि नोटबंदी भाजपा की बहुत बड़ी पराजय है। इसका खामियाजा भाजपा को नगर निगम के इन चुनावों में भुगतना पड़ेगा। क्योंकि नगर निगम का चुनाव ग्राऊंड लेवल का चुनाव है जिसमें जनता भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी।
कुल मिलाकर नगर निगम के 40 वार्डो के कांग्रेस विचारधारा वाले उम्मीदवारों का फैसला 50 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं वाली वह जम्बो कमेटी करेगी जिसमें हुड्डा व तंवर दोनों गुटों के नेता शामिल हैं।
इस जम्बो कमेटी में जिन नेताओं को शामिल किया गया है उनमें बीआर ओझा, एसी चौधरी, महेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द कौशिक, ललित नागर, अशोक अरोड़ा, राजेन्द्रा भामला, जेपी नागर, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, सुभाष चौधरी, राधा नरूला, राजकुमार तेवतिया, बलजीत कौशिक, राजेन्द्र शर्मा, राजन ओझा, सतवीर डागर, किरन गोदारा, दिनेश चंदीला, सुमित गौड, सत्यनारायण, गजेन्द्र, ललित भड़ाना, सीमा जैन, गुलशन बग्गा, अतर सिंह, ज्ञानचंद आहूजा, महेन्द्र शर्मा, राकेश भड़ाना, ओमपाल डोंगर, परमजीत गुलाटी, एसएल शर्मा, विकास चौधरी, गोपीचंद शर्मा, सीमा रावत, अनीशपाल, संजय सैफी, यशपाल नागर, लखन सिंगला, मोनू ढि़ल्लों, नलिन हुड्डा, वेदपाल शर्मा, नरेश गोदारा, रोहित नागर, राजेश भड़ाना, रेनू चौहान तथा राजेश तेवतिया के नाम शामिल है। 20161215_114658शामिल है।


Related posts

एसवाईएल खुदाई अभियान में दिखेगी पलवल की अलग छटा: महावीर चौहान

Metro Plus

आफताब व महताब ने दिल्ली की हल्ला बोल रैली के लिए ली कार्यकर्ताओं की बैठक

Metro Plus

चलते सिस्टम में समस्या आना स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: मल्होत्रा

Metro Plus