Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

वार्ड नंबर-14- ए.सी. चौधरी को लगा झटका, पूर्व विधायक चंदर भाटिया ने दिया बसपा प्रत्याशी सतनाम सिंह मंगल को समर्थन

बसपा में शामिल हो सकते हैं पूर्व विधायक चंदर भाटिया!
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 05 जनवरी (नवीन गुप्ता): नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर-14 से अपनी पुत्रवधु रोनिका चौधरी के नाम पर अपनी किस्मत आजमा रहे प्रदेश के तथाकथित कद्दावर पंजाबी नेता ए.सी.चौधरी को झटका देते हुए पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया अब बसपा उम्मीदवार सतनाम सिंह मंगल के साथ खड़े उनके चुनाव प्रचार में खड़े हो गए हैं। इससे पहले चन्दर भाटिया निर्दलीय उम्मीदवार रोनिका चौधरी के पक्ष में चुनावी प्रचार कर रहे थे।
पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया ने ऐसा क्यों किया, ये तो वे ही जाने। लेकिन जिस तरह से पूरे वार्ड-14 में जगह-जगह बसपा उम्मीदवार सतनाम सिंह मंगल के साथ चंदर भाटिया के फोटो वाले होर्डिंग्स लगे हुए है, उससे तो यही लगता है कि चंदर भाटिया ने बसपा उम्मीदवार सतनाम सिंह मंगल को अपना समर्थन दे दिया है। बसपा उम्मीदवार को समर्थन देने से रोनिका चौधरी को चंदर भाटिया के द्वारा मिलने वाला वोट बैंक जहां अब बसपा उम्मीदवार के खाते में जाकर उन्हें पहले से और अधिक मजबूत कर देगा वहीं रोनिका चौधरी के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। रोनिका चौधरी अब पहले से ओर ज्यादा कमजोर नजर आ रही हैं।
ऐसा नहीं है कि बसपा उम्मीदवार के समर्थन में चंदर भाटिया के फोटो लगे होर्डिंग्स वार्ड-14 में ही लगे हों। बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में वार्ड-12 में भी पूनम देवी धर्मपत्नी राजेश चिटकारा के साथ चंदर भाटिया के होर्डिंग्स लगे हुए हैं। इन होर्डिंग्स को देखते हुए लगता है कि चंदर भाटिया इनेलो के बाद अब कहीं बहुजन समाज पार्टी यानि बसपा में तो शामिल नहीं हो गए हैं। वैसे तो ऐसी अभी कोई अधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई हैं, लेकिन बसपा उम्मीदवारों के चुनावी होर्डिंग्स में लगे उनके फोटो को देखते हुए लगता है कि पूर्व विधायक चंदर भाटिया अब बसपा नेता के रूप में नजर आएंगे।
एसी चौधरी को छोड़कर बसपा प्रत्याशियों का साथ देने को लेकर जब चंदर भाटिया से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनसे बात ना हो सकी।

जो भी हो, जिस तरह से चंदर भाटिया फिलहाल दो नावों में बैठकर राजनीति करते नजर आ रहे हैं उसका रिजल्ट कुछ भी हो लेकिन इसका खामियाजा एसी चौधरी को अपनी पुत्रवधु रोनिका चौधरी की हार के रूप में भुगतना पड़ सकता है।

2017-01-04-PHOTO-00000004


Related posts

एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं: डॉ. अनिल जिंदल

Metro Plus

गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल

Metro Plus

टाऊन पार्क में लोगों को मिलेगा अब फ्री में पीने का ठंडा और स्वच्छ पानी, प्रोत्साहन और MHC ने लगाया RO कोल्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट।

Metro Plus