Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नगर निगम चुनावों में सरकार की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर: जगदीश भाटिया

नगर निगम चुनावों में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर सकती है भाजपा: भाटिया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 05 जनवरी (नवीन गुप्ता): भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने संदेह व्यक्त किया है कि प्रदेश सरकार भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है। श्री भाटिया ने इस संदर्भ में मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार एवं हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर इस विषय में अपनी राय व्यक्त की है।
श्री भाटिया ने कहा कि विकास कार्यों में नाकामी के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस प्रतिष्ठा को बचाने की खातिर जिले के मंत्री, विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण भाजपा प्रत्याशियों को किसी भी कीमत पर चुनाव जितवाना चाहते हैं। जबकि जनता के बीच में भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
केंद्रीय मंत्री, सांसद एवं विधायक सहित पूरी सरकार इन चुनावों को लेकर गली मोहल्लों में घूम-घूमकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं। लेकिन जनता के बीच जाकर उन्हें अपनी ढाई साल की नाकामियों को लेकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। पिछले ढ़ाई साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने केवल ढोल पीटे हैं, काम कुछ नहीं किया। सीएलयू को लेकर व्यापारियों को ठगा गया है। जो सीएलयू कांग्रेस के शासनकाल में उनके संघर्ष की वजह से 1500 रुपए में हो रहा था, भाजपा सरकार ने उसे 15 हजार रुपए कर दिया है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था का दीवाला पिटा हुआ है। अफसरशाही से जनता त्रस्त है और रिश्वत के रेट कई गुणा बढ़ गए हैं। लेकिन सरकार मस्ती में है और जनता परेशानी में।
श्री भाटिया ने लोगों से कहा कि वह पूरी बुद्धिमत्ता से अपने प्रत्याशी का चयन करें। उन्होंने पंजाबी समुदाय से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने समुदाय के लोगों को जिताएं, ताकि उनका मान-सम्मान व पद प्रतिष्ठा बनी रहे।


Related posts

परमजीत चावला बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित

Metro Plus

राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ अब हर साल जिले में 1 नवंबर को ली जाएगी: उपायुक्त

Metro Plus

शारदा राठौर ने चोरी व लूटपाट की घटनाओं को लेकर जाम लगाया

Metro Plus