मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 जनवरी (नवीन गुप्ता): गांव सीकरी फरीदाबाद स्थित श्री वृद्धावास सोसायटी (रजि)द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम एवं लॉयंस क्लब फरीदाबाद डफोडिल द्वारा प्रयोजित व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई विभाग में उत्तीर्ण 38 प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाणपत्र बंटे गये।
संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी आरडी शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान और कौशल भारत कुशल भारत एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को सार्थक करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था और संस्था का उद्देश्य कमजोर वर्ग की लड़कियों को स्वावलम्बी बनाना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए संस्था की समाज कल्याण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए लड़कियों को नसीहत दी कि आज उनके लिए हर क्षेत्र में व्यापक समभावनाएं है और वो जो भी कार्यक्षेत्र चुने उसमें बेहतर प्रदर्शन करें और उन्होंने यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष लॉयंस क्लब इन्टरनेशनल के जिला गवर्नर विजय बुद्धिराजा ने उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के पूर्व निदेशक डॉ० ऐके भट्टनागर ने अपने सम्बोधन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। संस्था की सचिव (प्रशिक्षण) ने कार्यक्रम का मंच-संचालन करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। संस्था के मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध उद्यमी व समाजसेवी आइसी सिंद्यल एवं महासचिव अनिल अरोड़ा ने मुख्य अतिथि एवं वशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह व माला द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर महावीर गोयल ने अपनी पूजनीय माताजी की पुन्य स्मृति में वृद्ध आश्रम के आंगन में टाईल लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीएम शर्मा, भारत विकास परिषद (संस्कार) के प्रधान संजीव शर्मा, लॉयन राजन भाटिया, बीना भट्टनागर, पत्रकार पूजा शर्मा, मास्टर सुखपाल सिंह, सुन्दरलाल गर्ग, सुरेश शर्मा, एनके भल्ला, सुनील जुनेजा, प्रेम वत्स, त्रिलोक शर्मा, भक्तजी, रितिक शर्मा, अजय कुमार, काजल अरोड़ा आदि उपस्थित थे।