मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 जनवरी (नवीन गुप्ता): तालकटोरा स्टेडियम में 15 जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कैडेट्स- जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता एवं सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप में हरियाणा प्रदेश की किक बॉक्सिंग टीम में फरीदाबाद जिले के 38 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। आज नगर-निगम खेल परिसर, एनआईटी फरीदाबाद में इन सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर फरीदाबाद जिला किक बॉक्सिंग संघ एवं हरियाणा किक बॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाडिय़ों का चयन उनके पिछले राज्य-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, और पूरी उम्मीद है कि इस बार भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के अध्यक्ष संदीप सिंघल, नगर-निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ नगर योजनाकार सतीश पराशर, फरीदाबाद जिला किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल प्रशिक्षकों में राजेश कुमार, छवि कुमार श्रेष्ठ, भारत सिंह, नितेश नरवत, रक्षा, सचिन कुमार, भगीरथ शर्मा, सचिन गोला, लवली चेची, योगेश कुमार उपस्थित थे।