Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

अंर्तराष्ट्रीय स्तर के पहले फाईव स्टार होटल रैडिसन ब्लू ने शुरू किया शहर के बीचोंबीच अपना होटल

होटल इंडस्ट्रीज मेंं नोटबंदी का असर पंचसितारा होटलों में सोशल बिजनेस पर पड़ा है कॉरपोरेट पर नहीं: राज राणा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 जनवरी (नवीन गुप्ता): मंदी के इस दौर में नोटबंदी का असर पांच सितारा होटलों पर जो भी थोड़ा-बहुत पड़ा है वो बार, रेस्टोरेंट जैसे सोशल बिजनेस पर पड़ा है ना कि कॉरपोरेट बिजनेस पर। इसलिए होटल इंडस्ट्रीज ने अब विवाह-शादियों व अन्य सामाजिक कार्यों की तरफ भी रूख किया है। यह कहना था कार्लसन रेजीडोर होटल गु्रप के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज राणा का। श्री राणा आज यहां सैक्टर-20 स्थित फरीदाबाद के पहले पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू के उद्वघाटन अवसर पर एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ इरोज़ गु्रप के निदेशक अक्षय सूद व होटल के महाप्रबंधक हरप्रीत वोहरा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर इरोज़ गु्रप के निदेशक अक्षय सूद ने कहा कि यह होटल फरीदाबाद का पहला अपर अपस्केल होटल है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहां पांच सितारा होटल की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। होटल के महापं्रबधक हरप्रीत वोहरा ने बताया कि होटल में भव्य बॉल रूम के अलावा 124 समकालीन कमरे हैं।
इनके मुताबिक यह शहर का पहला अपर-अपस्कल होटल, उत्तर भारत के हरियाणा राज्य में खुला है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)में भारत के सबसे बड़े कारोबारी और औद्योगिक केंद्रो में एक है। फरीदाबाद में कई उद्योग और कॉरपोरेशन है। इसके साथ-साथ यहां फुर्सत में घूमने वालों के लिए आकर्षण के केंद्र भी है। इनमें बडख़ल लेक और राजा नाहर सिंह पैलेस जैसी पसंदीदा जगह भी शमिल है।
इन्होंने बताया कि रैडिसन ब्लू फरीदाबाद में 124 समकालीन कमरे है जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। स्टाइलिश, परिष्कृत और आरामदय, यहां ठहरने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर इस ब्रांड के दर्शन यस आई कैन सेवा दर्शन के साथ-साथ इस संपत्ति की समकालीन डिजाइन सुविधाओं का आनंद लेंगे। होटल में मीटिंग की अच्छी और खुली जगह है और अपने किस्म की अनूठी टेक्नालॉजी तथा बिना पिलर वाला एक बॉलरूम है जिसमें 1000 अतिथि आ सकते है।
सीईओ राज राणा ने कहा हमें गर्व है कि हम इस मशहूर होटल को फरीदाबाद में लाने के लिए इरोस गु्र्रप के साथ साझेदारी कर रहे है। रैडिसन ब्लू होटल फरीदाबाद 140 होटल की हमारी बढ़ती श्रृंखला में नया शमिल है। देश भर में इस समय हमारे इन होटलों में काम चल रहा है और इनका विकास हो रहा है। इससे कार्लसन रेजीडोर होटल गु्रप की स्थिति भारत में एक अग्रणी और सबसे तेजी से बढऩे वाली अंतरराष्ट्रीय होटल कंपनी के रूप में मजबूत हुई है।
वहीं इरोज़ गु्रप के निदेशक अक्षय सूद ने बताया कि इरोस गु्र्रप ने पिछले 70 साल में एक विरासत तैयार की है और अपने कारोबार का विस्तार भूसंपदा तथा आवभगत में किया है। हमें यकीन है और खुशी है कि हम कार्लसन रेजीडोर होटल समूह के साथ काम कर रहे है। हमें यकीन है कि इस क्षेत्र में उनके जाने-पहचाने अनुभव और विपणन सुविज्ञता से होटल को लाभ होगा और हम इरोस गु्र्रप के साथ आपस में फायदेमंद दीर्घ अवधि की साझेदारी की उम्मीद करते हैं। टीम को बाजार में अंतरराष्ट्रीय अपर अपस्केल ब्रांड की पेशकश करते हुए गर्व हो रहा है और हम इस समूह के साथ आपस में फायदेमंद दीर्घ अवधि की साझेदारी की उम्मीद करते हैं।
होटल में कई तरह के भोजन मिलते है। इसके चार स्वादिष्ट विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें शमिल है :
ब्रॉडवे- पूरे दिन चलने वाला ड्राइविंग रेस्तरां राघन बफे के रूप में या आला कार्टे मेन्यु के तहत अंर्तराष्ट्रीय व्यंजन परोसता हैं।
हॉउस ऑफ सॉय- होटल का खास संपूर्ण एशियाई रेस्तरां चीनी, जापानी और थाई व्यंजन परोसता है।
दि कोव समकालीन परिवेश में अपबीट रेट्रो टयून्स के साथ स्थापित यह बार अतिथियों के लिए क्लासिक कॉकटेल परोसता है।
टी स्टूडियो- पैटिसेरी शॉप, लॉबी लेवल पर स्थित है जहां चुनी हुई प्रीमियम चाय परोसी जाती है और सर्वश्रेष्ठ केक, पेस्ट्री, चॉकलेट और ब्रेड मिलती है।

Radisson Blu Hotel Faridabad, The City’s First International Upper Upscale Hotel Opens 

Metro Plus

Faridabad, 16 January, (Naveen Gupta) : Radisson Blu Faridabad, the city’s first upper-upscale hotel, opens in the north Indian state of Haryana, one of India’s largest business and industrial hubs in the National Capital Region (NCR). Faridabad is home to many industries and corporations as well as a center of attraction for leisure travelers with the presence of striking places of interests including the Badhkal Lake and Raja Nahar Singh Palace.

Radisson Blu Faridabad features 124 contemporary rooms complemented with modern amenities.  Stylish, sophisticated and comfortable, guests will enjoy the brand’s internationally renowned Yes I Can!SM service philosophy, together with the property’s contemporary design and facilities. The hotel offers elegant and spacious meeting facilities with state-of-the-art technology and a pillar-less Grand Ballroom that accommodates up to 1,000 guests.

Mr. Raj Rana, chief executive officer, South Asia, Carlson Rezidor Hotel Group said, “We are honored to be partnering with Eros Group to bring this iconic hotel to Faridabad. We are confident the hotel will have a strong appeal to business and leisure travelers and redefine expectations. We welcome this stylish addition to our growing portfolio of 140 hotels in operation and development. This reinforces Carlson Rezidor Hotel Group’s position as one of the leading and fastest-growing international hotel companies in India.”

Mr. Akshay Sood, director, Eros Group added, “In the last 70 years, Eros Group has built a legacy, diversifying our business into real estate development and hospitality. We are confident and delighted to be working with Carlson Rezidor Hotel Group. Their proven experience and marketing expertise in this region will benefit the hotel. The team is proud to be the first to introduce an international upper-upscale brand into the market, and we look forward to a mutually rewarding long-term partnership with the Group.”

An array of culinary experiences await as the hotel features four delectable dining options that include:

Broadway – The all-day dining restaurant serves international cuisine featuring an extensive buffet as well as the à la carte menu.

House of Soy – The hotel’s specialty Pan-Asian restaurant serving Chinese, Japanese and Thai delicacies.

The Cove – Set in a contemporary ambience with upbeat retro tunes, this bar serves up mixologist concocted classic cocktails for guests to enjoy a tipple or two.

Tea Studio –The Patisserie shop, located at the lobby level, serves a selection of premium teas and the finest choices of cakes, pastries, chocolates and breads.

About Carlson Rezidor Hotel Group

Carlson Rezidor Hotel Group is one of the world’s largest and most dynamic hotel companies and includes 1,400 locations in operation and under development with more than 220,000 rooms and a footprint spanning 115 countries and territories. The Carlson Rezidor portfolio includes a powerful set of global brands: Quorvus Collection, Radisson Blu®, Radisson®, Radisson RED, Park Plaza®, Park Inn® by Radisson and Country Inns & Suites By CarlsonSM. Guests can benefit from Club CarlsonSM, a program that redefines hotel rewards with a collection of exceptional benefits, services, and privileges at more than 1,000 hotels worldwide. Carlson Rezidor Hotel Group and its brands employ 90,000 people system wide and is headquartered in Minneapolis, Singapore, and Brussels. For more information, visit www.carlsonrezidor.com and follow on Twitter @carlsonrezidor.

About Radisson Blu Faridabad

Radisson Blu Faridabad is the first international upper-upscale hotel in the city. Spread over 1.6 acres, this lavish property embodying stylish interiors is the newest oasis of comfort, elegance and warmth. The hotel boasts 124 contemporary rooms, including six suites aesthetically adorned with modern amenities. Recreational facilities that meet the needs of the discerning global traveler, include a state-of-the-art fitness center, spa and an expansive swimming pool. The hotel houses an array of culinary options including four eclectic outlets meant to please your palate. House of Soy, featuring Pan-Asian delicacies;Broadway, the all-day dining restaurant offering continental gourmet delights; Tea Studio, the lobby lounge featuring choicest teas and coffees and Cove the bar. The hotel also features spacious meeting rooms and flexible pillar-less banquet venues that can accommodate up to 1,000 guests.

About Eros Group

Founded in 1940, Eros Group has built a legacy in the Indian Real Estate Sector. Exuberating quality and excellence in all its projects, the group today stands tall amongst India’s top organizations with diversified business interests in real estate development & hospitality.

In the last 7 decades Eros group has played a major role in redefining the skyline of Delhi/NCR.DSC_2700


Related posts

पिता की याद में धमीजा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार, 9 को।

Metro Plus

बॉलीवुड कॉमेडियन स्टार कादर खान का निधन

Metro Plus

18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को दोनों वैक्सीन डोज लगना हो सुनिश्चित: जितेन्द्र यादव

Metro Plus