Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जिले के नए DC समीरपाल सरो के सम्मान में डीआईपीआरओ ने पढ़े कसीदे

 

समीर सरो ने DC के तौर पर संभाला अपना कार्यभार, हरियाणा पर्यटन निगम के भी हैं निदेशक सरो 

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 18 जनवरी (नवीन गुप्ता): सन 2002 बैच के आईएएस अधिकारी समीरपाल सरो शायद ऐसे पहले अधिकारी हैं जिनको कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर के सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के दौरान औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले फरीदाबाद जिले में बतौर जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
फरीदाबाद के नव-नियुक्त उपायुक्त समीरपाल सरो ने लघु सचिवालय में बतौर उपायुक्त आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री सरो उपायुक्त के साथ-साथ पर्यटन निगम के निदेशक की जिम्मेवारी भी निभा रहे हैं। श्री सरो वर्ष 2002 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (डीआईपीआरओ) द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक श्री सरो एक ऐसे प्रशासनिक अधिकारी हैं जो कुशल प्रबंधन को सरकार की योजनाओं को सिरे चढ़ाने में हमेशा आगे रहते हैं। इससे पहले श्री समीरपाल सरो स्थानीय नगर निकाय और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के साथ-साथ निदेशक, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग व अंबाला, यमुनानगर, सिरसा, पानीपत एवं सोनीपत के उपायुक्त भी रहे हैं।
डीआईपीआरओ के मुताबिक जिले के सभी प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों के साथ तालमेल कर काम करवाने को सही मार्गदर्शन करना इन्हें बखूबी आता है। सादगी से ओत-प्रोत और मिलनसार स्वभाव के गुण किसी-किसी प्रशासनिक अधिकारी के व्यवहार में देखने को मिलते हैं। अपने इसी व्यवहार के कारण यह आम जनता में अपनी व्यवहार कुशलता के कारण प्रसिद्ध हैं। इनके मुताबिक हाल में ही उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ है। इस कार्य को लेकर सभी संस्थाओं को उन्होंने पूरा मान-सम्मान दिया और प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करवाकर इतने बड़े उत्साह को शिरोधार्य किया। कार्यभार सभालनें पर प्रसाशनिक अधिकारियों ने उपायुक्त का जोरदार स्वागत किया।IMG20170118185054


Related posts

पत्रकार पुलिस विवाद: पुलिस अधिकारियों ने नहीं दिया जवाब तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Metro Plus

भाजपाईयों के झूठे प्रलोभनों से अब भ्रमित नहीं होगी फरीदाबाद की जनता: लखन सिंगला

Metro Plus

भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाएंगे: सीमा त्रिखा

Metro Plus