Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

आयशर विद्यालय में क्लासिकल म्यूजिक एंड परर्फोमिंग आर्ट के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 जनवरी (नवीन गुप्ता): सैक्टर-46 स्थित आयशर विद्यालय में सिपिक मैक्की सोसायटी ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड परर्फोमिंग आर्ट के तत्वाधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की अमूल्य एवं प्राचीन धरोहर शास्त्रीय संगीत, कला एवं नृत्य को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ घराने की महान कत्थक नृत्यांगना रानी खानम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना द्वारा किया गया। आधुनिकता में लुप्त हो रही भारतीय संस्कृति को कायम रखने एवं विद्याॢथयों को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय के द्वारा उठाया गया यह कदम वास्तव में सराहनीय हैं।
कार्यक्रम के दौरान नेशनल वूमैन एक्सीलैंस अवार्ड एवं एशियन कल्चरल कांउसिल फैलोशिप विजेता कत्थक नृत्यांगना रानी खानम ने अपने सहकलाकारों तबला वादक नौशाद अली खान एवं शास्त्रीय संगीतकार जोएब हसन एवं शिखा शर्मा के साथ नृत्य में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न भाव, यंगिमाओं एवं मुद्राओं के बारें में बच्चों को बताते हुए नृत्य प्रस्तुतिकरण के साथ लैक्चर दिया। विद्यालय के कक्षा तीसरी से दसवीं तक के बच्चों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
Eicher School Pic 4 Eicher School Pic 3

 


Related posts

चित्रांश परिवार ने मनाया मिलन समारोह

Metro Plus

खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं युवा: राजेश नागर

Metro Plus

जरूरतमंदों की मदद और भूखे को भोजन उपलब्ध कराने में मिलता है सुकून: विकास फागना

Metro Plus