Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की फैन्सिंग विजेता टीम का स्वागत किया डीईओ मुकेश कौशिक ने

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 जनवरी (नवीन गुप्ता): नेशनल लेवल पर तेलांगना राज्य के करीमपुर जिले में आयोजित हुए 62वें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इन्डिया में तलवारबाजी में विजेता रही कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की टीम का स्वागत आज जिला फरीदाबाद की डीईओ मुकेश कौशिक एवं एईओ बुद्धिराम धनकड़ ने किया। इस अवसर पर कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के निदेशक भारत भूषण शर्मा भी उपस्थित थे। गौरतलब रहे कि हरियाणा की फैन्सिंग टीम में नेशनल स्तर के लिए जाने वाले 24 खिलाडिय़ों में से नौ खिलाड़ी केवल कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के ही थे जिनमें दीपिका, गुंजन, चंचल, टिशा, प्रिया, गौरव, नकुल, सचिन और सागर शामिल थे। ध्यान रहे कि स्कूल के खिलाडिय़ों ने इस गेम्स फेडरेशन में ओवरऑल ट्रॉफी लेकर देशभर में स्कूल सहित हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है।
राष्ट्रीय स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दीपिका और गुंजन ने फाइनल टीम इवेंट में सबको पीछे छोड़कर एक-एक गोल्ड मेडल हासिल किया। दो साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड हासिल किया। गोल्ड हासिल करना इनके लिए आसान नहीं रहा।
क्र्वाटर फाइनल भिडंत तेलंगाना के साथ हुई जो स्थानीय खिलाडिय़ों के लिए होम टाउन था। वहां के खिलाडिय़ों को अनेक कठिनाइयों के बाद हराकर ये आगे गोल्ड की तरफ बढ़े। उन्हें हराने के बाद उनका मनोबल बढ़ गया और फिर उन्होंने मणिपुर और तमिलनाडू जैसी अच्छी टीमों को मात दी और गोल्ड पर अपना नाम लिखा। दीपिका ने तो इंडिविज्वल ईवेंट में सिल्वर प्राप्त कर हरियाणा को ऑल ओवर की ओर आगे बढ़ाया। इसमें चंचल ने टीम ईजी ईवेंट में ब्रांज मेडल हासिल किया। चंचल और उसकी टीम ने मणिपुर जैसी अच्छी टीम को बाहर कर ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया। सभी खिलाडिय़ों ने अपने-अपने ईवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और अंत में हरियाणा राज्य को पहली बार कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने ओवर ऑल ट्राफी, दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रांज लाकर पूरे देश में राज्य का परचम लहराया है।
स्कूल के चेयरमैन शिवलाल शर्मा ने छात्रों को फूल-मालायें पहनाकर उनको इस जीत के लिए बहुत बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह की जीत के लिए आशीर्वाद दिया। स्कूल के निदेशक भारत भूषण ने बच्चों के अभिभावकों का सम्मान किया और उन्होंने स्कूल की तरफ से सभी अभिवावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की इस जीत की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल सदैव इनके साथ है। उन्होंने कहा कि केवल फैन्सिंग ही नहीं बल्कि कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने कई गेम्स में राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। अभी हाल में ही विद्यालय के छात्र मनीष ने शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर अपना नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराया है। जर्मनी में फरवरी-2017 में आयोजित होने वाले वल्र्ड कप के शूटिंग खेल में मनीष का चयन हुआ है।
अंत में स्कूल की उप-निदेशिका कमल अरोड़ा ने बच्चों का मुंह मीठा कराया और बताया कि स्कूल ने इस तरह के गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी करता रहेगा।

 

 



Related posts

प्रोत्साहन ट्रस्ट ने हैल्थ चेकअप कैम्प में दी महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां

Metro Plus

एक करोड़ की लागत से किस खेल स्टेडियम का होगा विकास?

Metro Plus

आखिर ADC अपराजिता शहर के विवादास्पद दशहरा मेले में अधिकारियों संग क्यों पहुंची? देखें!

Metro Plus