Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

एकता कपूर की फिल्म ओह डैड से फरीदाबाद के युवा राहुल को मिला बड़ा ब्रेक

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 जनवरी (महेश गुप्ता): अनेक फिल्मों सितारों की नकल करने वाले राहुल मक्कड़ को फिल्म सिटी में एक बड़ा ब्रेक मिला है। फिल्मी दुनिया के 47 बड़े कलाकारों की हूबहू नकल निकालने में माहिर राहुल मक्कड़ ने अपनी अदाकारी से बड़े पर्दे पर फरीदाबाद शहर का नाम रोशन कर दिया है। जी हां, फरीदाबाद शहर में पले बढ़े राहुल मक्कड़ को ओह डैड नामक फिल्म में लीड रोल मिला है।
इस फिल्म के मिलने से उत्साहित राहुल मक्कड़ ने पत्रकारों को बताया कि मैं बचपन से ही फिल्मी लाईन में ही जाना चाहता था। मुझे मेरे परिवार का फुल सपोर्ट मिलता है। मुझे कामेडी करना बहुत पसन्द है। मैंने बहुत सारे स्टेज शो किए हैं-देश विदेश में। मैं मिमिकिरी भी करता हूं, 47 स्टार की जैसे सन्नी, अमरीशपुरी जी, दिलीप साहब, मोदी जी, आसाराम बापू, ओमप्रकाश, प्राण साहब, देव साहब, ऋतिक रोशन, सलमान, शाहरुख, और भी बहुत सारे।
यह मेरी लाइफ की पहली फिल्म है-ओह डैड। यह फिल्म एक पिता व उसकी 6 वर्ष की बच्ची की कहानी है, जिसे बहुत सामान्य व प्यार से दिखाया गया है। इसमें एक गाना भी है, जो आपके दिलों को छू लेगा। बहुत जल्द ही आप इस फिल्म को देख पाएंगें। रिलीज की तारीख कन्फर्म नहीं हुई है।
कुछ महीने पहले दिल्ली में इस फिल्म का ऑडिशन हुआ था, वहां मेरा सिलेक्शन एकता मैडम ने किया और मुझे इस फिल्म में लीड रोल दिया। जब माता-पिता को पता चला कि मुझे फिल्म मिली है, वो बहुत खुश हुए। यह सब उनकी दुआओं का असर है। एकता मैम के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। बहुत जल्द आपको 2 नई फिल्मों की न्यूज दूंगा। मुम्बई में मेरा कोई गाड फादर नहीं है परन्तु इस फिल्म की सिंगर बीना सिंह ने मेरी बहुत मदद की है।


Related posts

हरियाणा के पर्यटन केंद्र एवं ऐतिहासिक स्थल फिल्म निर्माताओं के लिए एक अच्छा विकल्प: डॉ. सुमिता मिश्रा

Metro Plus

FMS के अलंकरण समारोह में हेड बॉय मास्टर गौरव तिवारी और हेड गर्ल मिस भूमिका चुनी गई।

Metro Plus

सरकारी जमीन पर कब्जा कर खड़ा कर दिया बहुमंजिला कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, प्रशासन मौन?

Metro Plus