Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सावित्री पॉलिटेक्निक में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जनवरी:नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर देश की आजादी के लिए शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजलि दी। वहीं छात्राओं ने अपने चेहरे पर तिरंगा झंडा बनाकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर छात्रा अन्नु ने दुल्हन चली ओ पहन चली, इसके अलावा देश मेरा रंगीला, रंग दे बसंती जैसे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए। छात्राओं ने संविधान व नागरिकों के अधिकारों तथा कर्तव्यों पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।
इस मौके पर पॉलिटेक्निक के चेयरमैन एस.एन. दुग्गल ने छात्राओं को गणतंत्र के मायने समझाए और सदा अपने देश से प्यार करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहा की देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व सैनिकों को शत-शत नमन करते है और यह प्रण लेते है कि उनकी कुर्बांनी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
कार्यक्रम के अंत में शहीदों को श्रृद्धांजलि देने के उपरांत राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम संचालन रितु पुरी और निता गोंसाई ने किया।


Related posts

भूपेन्द्र हुड्डा ने बिचौलियों के साथ मिलजमीन अधिग्रहण का भय दिखाकर किसानों के साथ बड़ा फ्रॉड किया: कैप्टन अभिमन्यु

Metro Plus

दिव्यांगों को कृत्रिम पैर देने के लिए डीपीएस स्कूल के छात्रों ने लगाई जम्प

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन में आयोजित फेयरवैल पार्टी में भावना को मिस सरस्वती व यश को मिस्टर सरस्वती के खिताब से नवाजा गया

Metro Plus