Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

राज्यपाल ने अनिता शर्मा को किया महिला कल्याण के कार्यों के लिए सम्मानित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 फरवरी: महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के समापन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा अनीता शर्मा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। सूरजकुंड मेले के समापन अवसर पर कप्तान सिंह सोलंकी ने अनिता नारायण शर्मा भाजपा महिला जिलाध्यक्ष को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री माननीय रामबिलास शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के अलावा झारखंड राज्य के मुख्य सचिव राहुल शर्मा, अजय गौड सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अनिता शर्मा द्वारा महिला कल्याण के लिए किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक जुझारू महिला हैं, जो महिला कल्याण के लिए प्रयासरत हैं।


Related posts

महाराजा अग्रसेन एवं मां माधवी के विवाह प्रसंग में जब श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो झूमते हुए नृत्य करने लगे।

Metro Plus

Surajkund अंर्तराष्ट्रीय शिल्प मेला देशी-विदेशी पर्यटकों की अगवानी को तैयार: डॉ. अरविंद शर्मा

Metro Plus

सुमित गौड़ ने किया सफाई कर्मचरियों को सम्मानित,

Metro Plus