विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में जरूर भाग लेना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा की सही पहचान हो सके: विनय गुप्ता
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 23 फरवरी: एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन विनय गुप्ता का कहना है कि विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में जरूर भाग लेना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा की सही पहचान हो सके। उन्होंने बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया ताकि उनकी प्रतिभा का विकास हो सके। विनय गुप्ता आज यहां एडवांस्ड संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कॅन्फ्लुएंस-2017 के समापन अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।
इन प्रतियोगिताओं के तहत टेक्नीकल क्वीज में एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के गजेन्द्र, हरिओम व टेकचंद फस्र्ट तथा एडवांस्ड के ही पारस, अमरचंद व बबलू यादव सैकिंड रहे। एक्सटेम्पोर में एडवांस्ड के साहिल शर्मा प्रथम व एनजीएफ कॉलेज की प्रीति दूसरे स्थान पर रही। टेक्नीकल पोस्टर मेकिंग में वल्र्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रीति ने पहला तथा एडवांस्ड के मोहित को दूसरा स्थान मिला। मॉडल मेकिंग/प्रोजेक्ट एक्जीबिशन में डीसीटीएम पलवल के रोहित व रोशन ने पहला तथा एडवांस्ड के मनीष, धीरज व तान्या ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एमई/सिविल/फार्मेसी में एडवांस्ड के त्रिलोक व दीपक ने पहला तथा राहुल, दीपक,बिसोह, सुमन, सुशन व मिलन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डिस्कशन में नेहरू कॉलेज के हेमंत प्रथम व एडवांस्ड के शाहरूख हुसैन द्वितीय रहे। वेब पेज डिजाईन में डीसीटीएम पलवल के बिजया व प्रणय प्रथम व एडवांस्ड के दीपक व धर्मेन्द्र द्वितीय रहे। टेक्नीकल रोल प्ले में एडवांस्ड के आमिल, कृष्ण, नकुल, सुमित व सुनील ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि एडवांस्ड फार्मेसी की निशा, दीक्षा, अनिता, शबनम व रवि ने दूसरा स्थान। लेन गेमिंग में एडवांस्ड के हर्ष गोयल फस्र्ट रहे जबकि एडवांस्ड के ही जोगिन्द्र व एनजीएफ के रोहित सैकिंड पोजिशन पर रहे। एक डिबेट प्रतियोगिता के अंदर एनजीएफ के शबीर अहमद व प्रीति प्रथम रहे तथा डीसीटीएम पलवल के आकाश व मेहनुर द्वितीय रहे। वहीं दूसरी डिबेट प्रतियोगिता में डीसीटीएम पलवल की अंजलि ने पहले स्थान पर बाजी मारी जबकि एडवांस्ड के बलराम दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रथम एवं द्वितिय स्थान प्राप्त इन प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
एडवांस्ड इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं में दिल्ली कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट पलवल, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट पलवल, प.जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल, वल्र्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सोहना, बीएसए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट फरीदाबाद, डीआईटीएमआर फरीदाबाद, रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट फरीदाबाद, रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद, के.आर.मंगलम यूनिवर्सिटी सोहना, लिंग्याज यूनिवर्सिटी फरीदाबाद तथा एमवीएन यूनिवर्सिटी पलवल आदि संस्थानों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्थान के अपने प्रांगण में दूर-दराज से आऐ हुए इन विद्यार्थियों/प्रतिभागियों के लिए विशेष प्रबन्ध किए गए थे।
उपरोक्त सभी संस्थानों से आए हुए प्रतिभागियों के लिए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अंर्त-महाविद्यालय क्रिकेट वालीबॉल, चैस और एथलेटिक्श आदि खेल प्रतियोगिताओं एवं तकनीकी कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ० आरएस चौधरी ने विभिन्न संस्थानों से आए हुए पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों का उनके वहां आने पर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संस्थान के विद्यार्थियों ने अनेक रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ० लक्ष्मी शर्मा एवं डॉ० अर्पणा राणा ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति के अन्त:करण का विकास होता है एवं हमारे अन्दर सामुहिक नेतृत्व की भावना विकसित होती है और एक कुशल नेतृत्व का जीवन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है।
इस मौके पर संस्थान के सभी विभाग प्रमुख अध्यापकगण एवं सभी विद्यार्थियों ने इस तरह के आयोजन के लिए संस्थान के चेयरमैन का धन्यवाद किया।