मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 फरवरी: संजय कॉलोनी स्थित मार्डन बी.पी. पब्लिक स्कूल में आयोजित साईंस प्रदर्शनी में स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एक ऐसा मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किया है, जिसमें सड़क पर चलते वाहनों के पहियों की रगड़ से ‘रोलर ब्रेकरÓ घूमेगा। इसके घूमने से उत्पन्न होने वाली उर्जा से स्ट्रीट लाइट और सड़क के इर्द-गिर्द मौजूद बिजली के अन्य उपकरण चल सकेंगे। साईंस प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने जब यह मॉडल देखा तो उहोंने कहा कि यह तो बहुत बढिय़ा तरकीब है। विधायक ने कहा कि इसे तो हम सरकार की सहमति लेकर अभी से लागू कर सकते हैं। स्कूल के विद्यार्थियों ने इसके अलावा इको फ्रेंडली, एग्री मशीनरी, औद्योगिक रोबोटिक वर्क से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया।
स्कूल के चेयरमैन ओ.पी. परमार ने बताया कि विमान के जरिए नए-नए आविष्कार की होड़ में जुटे विद्यार्थियों ने रोलर ब्रेकर तैयार किया। यह ब्रेकर सड़क निर्माण केबाद भी एक निर्धारित जगह में फिट हो सकेंगे। सड़क पर दौडऩे वाले वाहन जब इस ब्रेकर के ऊपर से गुजरेंगे तो ब्रेकर फिजीकली वर्क करेगा। ब्रेकर के दोनों तरफ डायनामो लगेंगे। जैसे ही वाहन का पहिया रोलर ब्रेकर के साथ रगड़ खाएगा, वह तेजी से घूमेगा। उसकेघूमने से डायनामो विद्युत उर्जा पैदा करके उसे बैटरी मोड में स्टोर करेगा। इसी बैटरी से स्ट्रीट लाइट रोशनी फैलाएगी। मॉडल को तैयार करने वाले विद्यार्थियों में एनसीसी विद्यार्थी कुनाल, 10वीं कक्षा के छात्र आकाश और निकिताश ने बताया कि उन्हें यह मॉडल तैयार करने में करीब छह महीने का समय लिया। इसका सूक्ष्म मॉडल उन्होंने अपने घर में बनाया। फिर इसका परीक्षा किया। परीक्षा सफल होने पर इसे प्रदर्शित किया।
साईंस प्रदर्शनी के अलावा आज स्कूल का वार्षिक समारोह भी था। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक एसएस गोंसाई ने की। स्कूल के उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह, ए.डी. स्कूल के प्रिंसीपल डॉ.सुभाष चंद्र, दिल्ली इंटरनेशनल पलिक स्कूल के चेयरमैन टी.एस. दलाल, ग्रेंड कोलम्बस स्कूल के निदेशक सुरेश चंद्र, डायनेस्टरी इंटरनेशन स्कूल केप्रिंसीपल सुमित वर्मा, पल्स अस्पताल के एमडी राजीव चौधरी, समाजसेवी प्रदीप राणा और पाइनवुड इंटरनेशन स्कूल के प्रिंसीपल नरेंद्र परमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। स्कूल के चेयरमैन ओ.पी. परमार, प्रबंधक जितेंद्र परमार, प्रधानाचार्य शकुंतला डेंबला ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया।
previous post