Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

आशा ज्योति विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में पुलिस आयुक्त ने स्कूल की शान में कसीदें पढ़े

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 फरवरी: आशा ज्योति विद्यापीठ का दूसरा वार्षिक उत्सव स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित थे। इस आयोजन के बाद उपस्थित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का बेहतर गुणात्मक शिक्षा के लिए आभार व्यक्त किया, वहीं मुख्यातिथि ने कहा कि वह दर्जनों स्कूलों में गए पर जिस प्रकार से वार्षिक उत्सव पूर्ण रुप से छात्र-छात्राओं मे आयोजित किया है वह उनके लिए एक अनोखा अनुभव है तथा वह इसके लिए प्रबंधन समिति तथा छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हैं।
उल्लेखनीय है कि सैक्टर-65 के निकट साहूपुरा के साथ लगते आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान को स्थापित हुए अभी दो साल का समय हुआ है लेकिन आज आयोजित इस संस्थान के वार्षिक उत्सब मे तैयारियों से लेकर प्रस्तुति तक, सभी छात्रों द्वारा स्वयं किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने अली बाबा चालीस चोर, पंचतंत्र पर आधारित नाटक, क्लासिकल कथक, संगीतवाध्य यंत्रों जिनमें हारमोनियम, सिन्धेसाईजर, तबला, बज़्बो प्रमुख है के माध्यम से छात्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आयोजन से बांधे रखा।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि पुलिस कमिश्रर डॉ० हनीफ कुरैशी ने कहा कि उन्होंने पहली बार यह देखा है कि इतने थोड़े समय में जो आत्मविश्वास उन्होंने आशा ज्योति विद्यापीठ बच्चों में है वह उन्होंने दशकों से चल रहे स्कूलों के बच्चों में नहीं देखा। श्री कुरैशी ने कहा कि उन्होनें यह महसूस किया कि आज देश को इसी प्रकार के शिक्षण संस्थानों की जरुरत है जोकि बच्चों का सर्वांगणी विकास करने मे सक्षम हो। उनके अनुसार उनको यह देख कर आश्चर्य हुआ कि यहां पर बच्चों में वह सब कुछ करने की क्षमता है जोकि एक भव्य आयोजन के लिए होनी चाहिए इसके लिए स्कूल का स्टॉफ तथा अभिभावक बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या विदू ग्रोवर ने कहा कि आज वह दूसरा वार्षिेक उत्सव आयोजित कर रहे हैं पर मुझे यह बात बताते हुए हर्ष हो रहा है कि यह आयोजन वह नहीं बल्कि बच्चे कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्थान को सीबीएसई से मान्यता की औपचारिकता पूरी हो जाएंगी, उसके बाद यहां पर इससे भी बेहतर आयोजन अगले वर्ष किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि स्कूल में शैक्षणिक, सांस्कृतिक दक्षता के साथ-साथ अब खेल कूद में भी बच्चों उनकी रुचि के अनुसार खेल के विकास की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके अनुसार स्कूल परिसर में क्रिकेट अकादमी के बाद, पक्का बैडमिंटन, लॉन टैनिश, वास्केट वाल कोर्ट बन कर तैयार हैं तथा अन्य सभी प्रकार की खेल सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। उनके अनुसार स्कूल के बच्चों ने जिस प्रकार से मैथ ओलज़्िपयाड में अग्रणी स्थान रहे वहीं रौनक का चयन 14वें नेशनल बेसवाल प्रतियोगिता के लिए हुआ, उसके लिए अभिभावक तथा स्कूल का स्टॉफ बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन इस 10 एकड़ में फैले प्रदूषण फ्री कैम्पस का हर तरह से बच्चों के विकास मे पूर्ण प्रयोग कर रही है। साथ ही अब स्कूल में मैथ लैब, साईंस लैब बन कर तैयार हैं जिनका बच्चों ने प्रयोग शुरु कर दिया है। विदू ग्रोवर कहा कि इसके बाद वह यह दावा करतीं हैं जो सुविधाएं अलग-अलग बड़े स्कूलों में होती है वह सभी हमने आशा ज्योति विद्यापीठ में उपलब्ध कराई हैं। यह बात अभिभावकों द्वारा स्कूल में अपने बच्चों को दिलाए जा रहे प्रवेश से स्पष्ट भी हो रही है।
इस मौके पर आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने कहा कि उन्होनें जिस सोच को लेकर इस स्कूल का शुभारंभ किया था उसमें वह काफी हद तक सफल रहे हैं। इसके लिए वह यहां पर आए हुए अतिथियों को साधूवाद देते हैं क्योंकि उनके सहयोग बिना यह सब संभव नहीं था। श्री डागर ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने इस स्कूल को अपनाया है उसके बाद यह सब संभव हो पाया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने स्कूल स्टॉफ तथा बच्चों का हौंसला बढ़ाया है वह स्कूल के लिए आर्शीवाद है।
श्री डागर ने कहा कि पुलिस आयुक्त महोदय के सुझाव के अनुसार इस बार वह स्कूल में किसी प्रकार की मासिक फीस बढ़ोतरी नहीं करेगें यह प्रबंधन समिति ने फैसला ले लिया है तथा उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कुरैशी आगे भी इसी प्रकार से उनको सुझाव देते रहेगेें।
इस अवसर पर कर्नल गोपाल सिंह, एसएस गोसांई, एचएस मलिक, मोहम्मद बिलाल, रेनू सूद, महेश चंद, मोतीलाल गुप्ता, पार्षद अवतार सारंग, मोहन डागर, डॉ० जगदीश, कुलदीप तेवतिया, महीपाल आर्य, विक्रम सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।



Related posts

Dynasty International School में 51 लाड़लियों को होनहार लाड़ली सम्मान से नवाजा गया

Metro Plus

Modern Delhi Public School celebrated Janmasthami with great pomp and festivity

Metro Plus

कृषि विधायकों के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Metro Plus