Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता पुरस्कार: बीवाईएसटी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च: भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट ने 23 फरवरी-2017 को फरीदाबाद में बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता पुरस्कार प्रदान किए। इस समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ उद्योग उद्यमियों की उपस्थिति थी। जो बीवाईएसटी सलाहकार और पार्टनर्स हैं और बीवाईएसटी के उद्वेश्य को आगे ले जाने में लगे हुए हैं।
इस समारोह में पहला पुरस्कार श्री अंचल को प्रस्तुत किया गया जोकि 50000/-रूपय का था। जिन्होंने शहरी ठेले का विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने ने बताया कि यह भारत की पहली और एकमात्र सुपरफूड कंपनी होगी जो पोषण और स्वस्थ भोजन तैयार करेगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी तथा दूसरा अनमोल पुरस्कार दुष्यंत और अनमोल की टीम ने 30000 रूपय का जीता। उन्हें यह पुरस्कार कचरे और कूड़े की स्थिति में सुधार, कचरा प्रबंधन समाधान और अंतत: ऊर्जा का उत्पादन और लैंडफिल को खत्म करने के सुझाव के लिए दिया गया।
इस मौके पर सुश्री निहारिका भाटिया ने बताया कि वह एक ऐसा रेस्टोरेंट खोलना चाहती है जो स्वस्थ और स्वच्छ भोजन प्रदान करेगा और केवल महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगा, सुश्री निहारिका को 20000 रूपय का पुरस्कार दिया गया। रेस्टोरेंट में सभी राज्यों के क्षेत्रीय भोजन प्रदान किए जायेंगे और जहां तक संभव हो सके केवल हैंडमेड भोजन परोसा जायेगा।
इसी प्रकार सुश्री आकांशा और सुश्री कोमल को अधिशेष, कचरे के कपड़े और कटिंग्स से बनाई डिजाइनर तकिया कवर/ नैपकिन या बैग बनाने की यूनिट स्थापित करने के सुझाव के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए। कचरा का उपयोग करके उत्पाद की लागत कम होगी।
इस अवसर पर पुरस्कार विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा किया गया जिसमें स्ट्रेटेजिक समिति अध्यक्ष मेजर जनरल एसके दत्त, मैन्टर और अध्यक्ष डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जेपी मल्होत्रा, ए.के.गोर और अन्य वरिष्ठ सलाहकार मौजूद थे। ज्यूरी केे लिए 700 सुझावों में से 5 का चयन करना कठिन था।
इस मौके पर मेजर जनरल एसके दत्त ने बताया कि बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता 24 जून 2016 को फरीदाबाद आयुक्त चंदर शेखर द्वारा बड़ी संख्या में संभावित उद्यमियों की उपस्थित में शुरू की गई थी। बीवाईएसटी ने संभावित उद्यमियों का चयन करने के लिए उन्हें इकाइयों की स्थापना में मदद करने के लिए और रोजगार सृजित करने में मदद करने केलिए प्रस्ताव आमंत्रित किए थे।
इस समारोह में सर्वश्री एसके दत्त, एके गौर, जेपी मल्होत्रा, एस मोहन सिंह, सिंडिकेट बैंक डीजीएम केके अग्रवाल, एसएन दुआ, एनपी भटनागर, पीपी पोपली, एमएम तलवार, सुश्री रंजना शर्मा, सुश्री गीता सैनी और स्पार्क इंस्टीट्यूट, खजानी वोकेशनल इंस्टीट्यूट, मैक्स एकेडमी, हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी कौंसिल और कई अन्य कौशल केंद्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति प्रमुख रही।


Related posts

झाडिय़ों में फिर मिली नवजात बच्ची, पढ़े पूरी खबर

Metro Plus

व्यापारियों व पेट्रोल पम्प वालों ने किया भारत बंद का पूर्ण समर्थन: सुमित गौड़

Metro Plus

मुख्यमंत्री खट्टर अपनी रसोई और दवाई का खर्चा करते हैं खुद वहन

Metro Plus