Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वैष्णोदेवी मंदिर में की गई मां ब्रहमचारिणी की पूजा

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 मार्च: महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के दूसरे दिन दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रहमचारिणी यानि ब्राही की भव्य पूजा अर्चना की गई। मंदिर में प्रात: काल से ही भक्तों का तांता लगना आरंभ हो गया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने पूजा अर्चना का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि े के रूप में शहर के जाने माने उद्यमी आरके जैन, आरके बत्तरा व प्रदीप झांब विशेष रूप से उपस्थित थे।
पूजा अर्चना के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि द्वितीय ब्रह्मचारिणी यानि ब्राह्मी ब्राह्मी, नवदुर्गा का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी है। यह आयु और स्मरण शक्ति को बढ़ाने वाली रूधिर विकारों का नाश करने वाली और स्वर को मधुर करने वाली है। इसलिए ब्राह्मी को सरस्वती भी कहा जाता है। यह मन एवं मस्तिष्क में शक्ति प्रदान करती है और गैस व मूत्र संबंधी रोगों की प्रमुख दवा है। यह मूत्र द्वारा रक्त विकारों को बाहर निकालने में समर्थ औषधि है। अत: इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति को ब्रह्मचारिणी की आराधना करनी चाहिए।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि साल में दो बार नवरात्रों का पर्व धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। प्रात: मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन होता है। जोकि देर रात तक जारी रहता है। मंदिर में सभी सदस्य इन भव्य आयोजन को व्यवस्थित बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान देते हैं। मंदिर के कपाट भक्तों के लिए चौबीस घंटे खोले जाते हैं।
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, यशपाल ग्रोवर आईटीओ, रमेश सहगल, राजेश भाटिया, मनोज शर्मा, पूर्व एसीपी दर्शन लाल मलिक, बीआर कथूरिया, एफसी कथूरिया, गिर्राजदत्त गौड़, मुरारी लाल, अशोक भाटिया, बसंत कालड़ा, मदनलाल आजाद, नीलम मनचंदा, सुभाष रत्तरा, विकास खत्री, अमर खत्री एवं गुलशन भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Related posts

NIT के अवैध डिवीजन धारकों को मिल सकती है सरकार से राहत!

Metro Plus

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्र में श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेका।

Metro Plus

मानव रचना डेंटल कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Metro Plus