Metro Plus News
एजुकेशनराष्ट्रीयहरियाणा

सुमिता मिश्रा को हिंदी में अच्छी पोएट्री के लिए सम्मानित करेगी चंडीगढ़ साहित्य अकादमी

चंडीगढ़ के साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए  चंडीगढ़ साहित्य अकादमी ने वर्ष-2016 में छपी श्रेष्ठ किताबों के लिए घोषित किए अवॉर्ड
साहित्य की अलग-अलग विधाओं की किताबों को मिलेगा श्रेष्ठ कृति सम्मान
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 2 अप्रैल: चंडीगढ़ साहित्य अकादमी ङ्क्षहंदी में अच्छी पोएट्री की किताब लिखने के लिए नामी-गिरामी लेखिका एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित करेगी।
गौरतलब रहे कि चंडीगढ़ साहित्य अकादमी अपने शहर के साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले कई साल से एक प्रतिष्ठित योजना चला रही है। इसके तहत हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी उर्दू भाषा के साहित्य की अलग-अलग विधाओं में छपीं किताबों के लेखकों को पुरस्कृत किया जाता है। यह शहर के साहित्यकारों के लिए बड़े मान की बात होती है क्योंकि इससे ना सिर्फ उनकी पहचान बनती है, बल्कि वे भविष्य में और बेहतर लिखने के लिए प्रेरित भी होते हैं। साल-2016 में जो किताबें छपीं, उनके लिए अकादमी ने चयन के बाद कुछ अवॉर्ड घोषित किए हैं। चंडीगढ़ साहित्य अकादमी ने चयनित लेखकों की लिस्ट जारी कर दी है। जल्द ही होने वाले एक समारोह में इन लेखकों की किताबों को अवॉर्ड दिए जाएंगे। कौन-सी किताब अवॉर्ड के लिए चुनी जाएगी, इसका मूल्यांकन शहर से दूर रहने वाले अकादमी के मूल्यांकनकर्ता करते हैं। हर किताब के लेखक को 25 हजार का अवॉर्ड दिया जाता है।
इन लेखकों की किताबों को मिलेगा अवॉर्ड:-
हिंदी।
सुमिता मिश्रा (पोएट्री), हेमा शर्मा (शॉर्ट स्टोरी), प्रोफेसर गुरमीत सिंह (एस्से), सांव ऋचा (ट्रांसलेशन), और मनोहर शुक्ला (चिल्ड्रन लिट्रेचर)
अंग्रेजी।
अनुराधा भट्टाचार्य (नॉवेल)ए सुलेखा शर्मा (शॉर्ट स्टोरी) और हरसिमरन कौर (चिल्ड्रन लिट्रेचर)
पंजाबी।
सुभाषशर्मा (पोएट्री), निर्मल जसवाल राणा (शॉर्ट स्टोरी) और मलकीत बसरा (चिल्ड्रन लिट्रेचर)
उर्दू।

रेनु बहल


Related posts

चिन्हित अपराध के तहत पुलिस विभाग मामलों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें: ADC अपराजिता

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन की मुहीम फरीदाबाद को जलभराव से मुक्ति

Metro Plus

डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ऑफ़िस में लीगल असिस्टेंट की अवैध नियुक्ति पर उठे सवाल !

Metro Plus