Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

साईधाम में निकाह और मंत्र पढ़कर कराया गया 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह

डॉ. प्रशान्त भल्ला लॉइफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड से तथा पत्रकार नवीन गुप्ता साईंधाम प्रेस पुरस्कार से सम्मानित किए गए

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अप्रैल: नहर पार स्थित सार्इंधाम संस्था ने 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया। खास बात यह रही कि इनमें एक जोड़ा मुस्लिम जाति का भी था जिसका निकाह मौलवी द्वारा करवाया गया। विवाह के बंधन में बंधे इन जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए बर्तन, कपड़े, बिस्तर, गैस चूल्हा, साईकिल, सिलाई मशीन आदि जैसा हर प्रकार का घरेलू सामान भी दिया गया। सार्इंधाम संस्था अभी तक 700 से अधिक असहाय कन्याओं को विवाह बन्धन में बंधवा चुकी है। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला उपायुक्त श्री समीरपाल सरों तथा विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन एवं पंजाब केसरी पब्लिकेशन की डॉयरेक्टर श्रीमती किरण चौपड़ा तथा देशभर में सबसे युवा मानव रचना यूनिर्वसिटी के चांसलर डॉ. प्रशान्त भल्ला ने कार्यक्रम में शिरकत की।
संस्था के संस्थापक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए प्रशासन एवं समाज के सभी वर्गों से आह्वान करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह आयोजनों को अधिक से अधिक माध्यम बनाएं और कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा हेतू अपना सहयोग दें।
जिला उपायुक्त समीरपाल सरों ने अपने सम्बोधन में डॉ. मोतीलाल गुप्ता को ‘मैन विद मिशन व विजन’ तथा समाज एवं मानवता के प्रति योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं नव-विवाहित जोड़ों को अपनी शुभकामनायें देते हुए प्रशासन द्वारा अवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया
इस कार्यक्रम में मानव रचना शिक्षण संस्थान के संस्थापक डॉ० ओ.पी. भल्ला के सुपुत्र डॉ. प्रशान्त भल्ला को लॉइफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. भल्ला ने कहा कि मानव सेवा हर मानव का धर्म और कर्म होना चाहिए।
वरिष्ठ अतिथि श्रीमती किरण चौपड़ा ने अपने सम्बोधन में बुजुर्गों की सेवा को महादान बताया और सामाजिक कुरीतियों से बचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मैट्रो प्लस के न्यूज एडिटर एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटेरियन नवीन गुप्ता को साईंधाम प्रेस पुरस्कार से नवाजा गया। श्री गुप्ता को यह पुरस्कार जिला उपायुक्त एवं हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी समीरपाल सरो, मानव रचना यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ प्रशांत भल्ला तथा साईंधाम के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता द्वारा दिया गया।
साईंधाम में आयोजित इस समारोह में शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। वहीं प्रसिद्व भजन गायक श्याम कालरा व सीमा कालरा ने अपने भजनों द्वारा सबको मंत्र-मुग्ध कर किया।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में ईनर व्हील क्लब (आईडब्ल्यूसी) ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की प्रधान पुनीता गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, सुशील आहुजा, अनीता जैन, बी.आर. महाजन, अरुण गोयका, एस.एस. गुप्ता, विजय राघवन, कृष्ण दत, हजारीलाल गुप्ता, रमेश कुमार, सुधीर सुखीजा आदि का आर्थिक रूप से विशेष सहयोग रहा।
समाज आर.डी. शर्मा ने कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए साईंधाम संस्था की गतिविधियों पर रोशनी डाली व कार्यक्रम का समापन एम.एल. बिदानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कान्ता गुप्ता, डी.एन. कथूरिया, पवन गुप्ता, ईनर व्हील क्लब (आईडब्ल्यूसी) ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की पूर्व प्रधान सुनीता सिंह, शैली गोयल, मंजू बंसल व संगीता गुप्ता, रोटरी क्लब सैंट्रल के प्रधान संदीप सिंघल, रोटरी क्लब सैंट्रल के सचिव किशोर बहल आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।

 


Related posts

वाह-रे MCF, अपनी सरकारी जमीन तो कब्जामुक्त होती नहीं, लेकिन प्राईवेट प्रोपर्टी को कब्जामुक्त करवाने में जुटा?

Metro Plus

शहर को कचरामुक्त करने के मकसद से मस्ताना चौक पर लगाए गए डस्टबिन।

Metro Plus

मैं जिस कार्य कि हामी भरता हूं उसे निश्चित तौर पर पूरा करने का प्रयास करता हूं: कृष्णपाल

Metro Plus