Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पत्रकार देशपाल सौरोत बने एनयूजेआई के मुख्य संरक्षक

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 02 मई: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) की पलवल जिला इकाई की बैठक यहां आगरा चौक स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की जबकि इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक अनूप चौधरी व पलवल जिला के पूर्व डीपीआरआईओ रणबीर सिहं दहिया भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन भगत सिंह तेवतिया द्वारा किया गया। बैठक में एनयूजे की जिला कार्याकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत को पलवल जिले का मुख्य संरक्षक बनाया गया जबकि अशोक सरदाना को संयोजक व मोहन सिहं जोहरखेडा को प्रधान की जिम्मेवारी सोंपी गई। इनके अलावा गिर्राज सैनी, ऋषि भारद्वाज, मोहम्मद हारूण को उप-प्रधान, भगत सिहं डागर को महासचिव, राजकुमार भाटिया को कोषाध्यक्ष, महेंद्र बघेल व अजीत शर्मा को सचिव, कृष्ण कुमार छाबड़ा को संगठन सचिव, अजय प्रताप खालसा को कानूनी सलाहकार, डोरीलाल गोला को आडिटर, दिनेश कुमार व रूस्तम जाखड़ को प्रेस प्रवक्ता मनोनीत किया गया। कार्यकारणी सदस्य में सुभाष सिंघल, पीसी शर्मा, हरिओम भारद्वाज, रोशनलाल, हुक्मचंद गोला, उधम सिहं, कपिल शर्मा, मुकेश बघेल, सौरभ वर्मा, सुखदेव तेवतिया, प्रवीन जाखड़, हुक्मचंद कटारिया, मुकेश सैनी, शीतल सैनी को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य संसरक्षक देशपाल सौरोत ने अपनी नियुक्ति पर सभी का आभार व्यक्त किया तथा पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी मांगों को प्रमुखता से उठाने का कार्य करेंगे।


Related posts

निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने का नहीं है नियम नहीं है सरकार के पास!

Metro Plus

मंदिर के कपाट चौबीस घंटे खोलने की व्यवस्था की गई: जगदीश भाटिया

Metro Plus

No Helmet, No Petrol, पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश

Metro Plus