Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने किया महेन्द्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता

मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 मई: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा ई-रिसार्स की खोज एवं उपयोगिता को लेकर बेहतर तौर-तरीकों की जानकारी के लिए 5 मई को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला के दौरान एल्सवियर, मैकग्रा हिल एक्सेस, एएसएमई, स्प्रिंगर लिंक इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधि ई-रिसार्स के बारे में जानकारी देंगे।
इंजीनियरिंग और प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार के लिए योग्य तथा कुशल कार्यबल विकसित करने के उद्वेश्य से वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद ने विद्यार्थियों को उद्योगों में कार्य का अनुभव देने तथा रोजगार के लिए जरूरी प्रशिक्षण सुविधाएं देने के लिए महेन्द्रा टेलीफोनिक्स इंटिग्रेटिड सिस्टम लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।
इस मौके पर दोनों पक्षों के बीच कुलपति प्रो० दिनेश कुमार के उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। महेन्द्रा टेलीफोनिक्स की ओर से हेड ऑपरेशन्स अभिजीत राय व मैनेजर आशुतोष द्विवेदी तथा विश्वविद्यालय की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ० मनीष वशिष्ट ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष अकादमिक कार्य डॉ० विक्रम सिंह भी उपस्थित थे।
कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने उच्चतर शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए इस तरह के समझौते को मूर्त रूप देने पर ट्रेनिंग व प्लेसमेंट कार्यालय तथा इंडस्ट्री रिलेशन सेल के प्रयासों की सराहना की है। कुलपति ने कहा कि उद्योगों को रोजगार के लिए पूरी तरह से तैयार विद्यार्थियों की आवश्यकता रहती है और यह तभी संभव है जब विद्यार्थी औद्योगिक जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित हो, जिसके लिए विद्यार्थियों को तकनीकी मांग के अनुरूप अपने कार्य कौशल में सुधार लाने की आवश्यकता है।


Related posts

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए: शारदा राठौर

Metro Plus

luxury Kitchens: मल्टी-इंटरनेशनल मॉडयूलर किचन के क्षेत्र में एक जाना माना नाम

Metro Plus

अनीता शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाओं ने थामा भाजपा का दामन

Metro Plus