Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलखा का फरीदाबाद में हुआ भव्य स्वागत

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 मई: पंजाबी समाज से धनेश अदलखा को हरियाणा सरकार में चेयरमैन तथा सुमन बाला को फरीदाबाद नगर-निगम की महापौर बनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस के मौके पर पंजाबी बिरादरी एनआईटी की ओर से स्थानीय एनएच-दो स्थित लखानी धर्मशाला में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के अलावा धनेश अदलखा, सुमन बाला व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंजाबी बिरादरी एनआईटी की प्रधान सरला विरमानी पंकज विरमानी, पार्षद मनोज नासवा, पीर जगन्नाथ, शीशपाल पहलवान, मोहन सिंह भाटिया, चाचा जयदयाल, किशन चंद भाटिया, राजकुमार वोहरा, बिशम्बर भाटिया, संदीपकौर व संजीव भाटी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह में श्री गुर्जर द्वारा विधिवत केक काट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होते हुए पूरा देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के होते हुए पूरा हरियाणा प्रदेश अनूठे व अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर अग्रसर है। ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार में निरन्तर रूप में होने वाले घोटाले व भ्रष्टाचार अब अतीत की बातें हो गई हैं और घोटालों में उस समय व्यर्थ बर्बाद होने वाला धन आज जनता से जुड़े विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फरीदाबाद से अपार लगाव है। वे पूरे प्रदेश में हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर एक समान रूप से विकास कार्य पूरे करवाने के लिए वचनबद्ध है। बडख़ल हलके के विकास के लिए उन्होंने लगभग 350 करोड़ रूपये की लागत राशि के विकास कार्यों की घोषणाएं की हैं। धनेश अदलखा को चेयरमैन व सुमन बाला को मेयर बनाने से फरीदाबाद की पंजाबी बिरादरी का मान-सम्मान बढ़ाया गया है। फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण, मैट्रो रेल सेवा विस्तार, पास पोर्ट प्रक्रिया कार्यालय के शुभारम्भ, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी चयन तथा बडख़ल झील जीर्णोद्धार मुहिम जैसे कार्यो से अनूठे युग जैसा परिवर्तन साफ तौर पर देखा जा सकता है। श्री गुर्जर ने लोगों को केक खिला कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 63 वें जन्म दिवस की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखी गई मांगों को स्वीकार करने की कड़ी में बडख़ल व एनआईटी हलके के लिए बडख़ल के नाम से अलग उप-मंडल बनाने की स्वीकृति देना भी ऐतिहासिक निर्णय है। इसके लिए क्षेत्र के लोग मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
समारोह को धनेश अदलखा, सुमन बाला व गोपाल शर्मा ने भी संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनका आभार जताया। पंजाबी बिरादरी की ओर से सरली बहन,लक्ष्मण शर्मा, बीएम गुलाटी व पंकज विरमानी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व्यक्त किया और उन्हें शाल स्मृति चिन्ह, बुक्के व फूल-मालाएं भेंट करके भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार वोहरा, पीर अमरनाथ, रामस्वरूप विरमानी, अमित आहुजा, रमन जेटली, एडवोकेट विजय शर्मा, बलदेव आहूजा, सोमनाथ डुडेजा, दयाल नागपाल, कंवल आहुजा, इंदर चावला, गुरूरचरण सिंह डोरा, प्रताप भाटिया, महेश आहुजा, कंवल खत्री, पंकज कौशिक व मास्टर इस्लाम खान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 


Related posts

गांव बडख़ल में तेन्दुए ने बकरियों को मारा, पीडि़तों को मिले मुआवजा: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus

फरीदाबाद को देश का भावी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किया गया विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

Metro Plus

8 नवंबर का दिन कहीं फिर से कांग्रेस को न पड़ जाए भारी

Metro Plus