Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित रोटरी ब्लड बैंक कृष्णपाल गुर्जर ने किया समाज को समर्पित

दुनिया में हर चीज का उद्योग हो सकता है लेकिन खुन को नहीं: कृष्णपाल गुर्जर
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 मई: रोटरी ब्लड बैंक एक ऐसा बैंक है जोकि जीवन तो देता देता है लेकिन बदले में कुछ नहीं लेता है। लोगों का जीवन बचाकर परोपकार व पुण्य जैसा सराहनीय काम रोटरी ब्लड बैंक कर रहा है। जिस व्यक्ति को उस रक्त से जीवन मिलता है वो कभी उस रक्तदाता को भूल ही नहीं सकता। ये कहना था केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का। वे यहां सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैंटर में रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वहां उपस्थित फरीदाबाद जिले के विभिन्न रोटरी क्लबों से आए रोटेरियंस को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना तथा ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के 85 विद्यार्थियों द्वारा किए गए स्वागत गान से हुई जोकि काबिलेतारिफ था। समारोह में डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा रक्तदान के ऊपर प्रस्तुत किए गए नाटक की सभी ने सराहना की।
रोटेरियंस को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि रक्तदान के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए खासकर नौजवानों को क्योंकि जवानी में खुन तेजी से बढ़ता है। कृष्णपाल का कहना था कि आज विज्ञान ने तरक्की तो बहुत कर ली है लेकिन वो भी अब तक रक्त का विकल्प नहीं खोज पाए हैं। इसका कारण उन्होंने बताया कि आज देश में हर चीज के उद्योग है लेकिन खुन को कोई उद्योग ना है और ना हो सकता हैं। ये तो सिर्फ इंसान ही इंसान को दे सकता है। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की जबकि विधायक मूलचंद शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर रो०के.सी.लखानी, नवदीप चावला, सुरेश चन्द्र, ब्लड बैंक के अध्यक्ष सुभाष कुमार, सचिव एस.के.मूंदडा, सी.पी.धारा, रोटरी ब्लड बैंक के संरक्षक रो० अरुण बजाज, रो० जगबीर सिंह, अमर बंसल, नीरज भूटानी, दीपक प्रसाद, वीरभान शर्मा, अनिल बहल, एच.एस. मलिक, सतबीर डागर, एच.एल. भूटानी, एम.एल. बिदानी और रोटेरियन वी.के. चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में रोटरी इंटरनेशनल के फरीदाबाद स्थित सभी रोटरी क्लबों तथा रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित फरीदाबाद के इस प्रथम रोटरी ब्लड बैंक को समाज को समर्पित कर दिया गया।
रोटरी ब्लड बैंक की स्थापना में ब्लड बैंक के रो० अनिल भारद्वाज, रो० अरुण बजाज, रो० आशीष गुप्ता, रो० अरुण आहूजा, रो० डी.पी. अग्रवाल, रो० गौतम चौधरी, रो० गुरमुख हरीश, रो० एच.के. बत्रा, रो० एच.एल. भुटानी, रो० जे.एस. कलसी, जे.एस. लाम्बा, जे.एस. सरोहा, जितेन्द्र अरोड़ा, रो० के.सी. लखानी, रो० कृष्ण कौशिक, रो० एम.एल. शर्मा, रो० महेन्द्र मेहतानी, रो० नवीन सूद, रो० पी.एल. जुनेजा, रो० पवन गुप्ता, रो० पी.पी. पसरीचा, रो० एस.सी. गुम्बर, रो० संजय वधावन, रो० सतीश अदलखा, रो० सतीश गोसाईं, रो० शशि मूंधड़ा, रो० सुभाष कुमार, रो० शम्मी कपूर, रो० वी.के. मलिक, रो० वी.के. चक्रवर्ती, रो० योगेश सचदेवा आदि ट्रस्टीज़ का आर्थिक योगदान एवं सहयोग हमेशा रहता है।
ब्लड बैंक के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि फिलहाल रोटरी ब्लड बैंक किराये के भवन में आरंभ किया गया है। इसलिए उन्होंने कृष्णपाल, विपुल एवं मूलचंद शर्मा से रोटरी ब्लड बैंक के लिए 1500 से 2000 वर्गमीटर जमीन मुहैया कराने का आग्रह किया। जिस पर तीनों ने आश्वासन दिया कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास रोटरी ब्लड बैंक का प्रोजेक्ट लेकर जाएंगे और इस नेक कार्य हेतु जमीन दिलवाएंगे। वहीं कृष्णपाल ने रोटरी ब्लड बैंक की ईमारत के लिए अपने सांसद कोष से 11 लाख रूपये देने की घोषणा भी की वहीं मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने भी रोटरी ब्लड बैंक को 11 लाख रुपए की सहायता का संदेश भिजवाया। रो० सुभाष कुमार ने बताया कि इस ब्लड बैंक का ध्येय है कि रक्त की कमी के चलते किसी भी जीवन की हानि न हो, रोटरी ब्लड बैंक बिना रिप्लेसमेंट के जरूरतमंदों को रक्त प्रदान करता रहे।
अतिथिगणों ने इस अवसर पर रोटरी ब्लड बैंक की वैबसाइट www.rotarybloodbankfaridabad.org  का अनवारण तथा बुलेटिन भी जारी किया गया।
इस ब्लड बैंक के निर्माण में अह्म्म आर्थिक योगदान देने वाले रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट, स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद संस्कार, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन तथा फरीदाबाद एनआईटी को भी सम्मानित किया गया। रोटरी इंटरनैशनल फाउंडेशन से ब्लड बैंक हेतु धन जुटाने में सक्रिय कार्य करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था को विशेष रूप से सम्मनित किया गया।
इसके अलावा व्यक्तिगत आर्थिक योगदान देने वाले रो० डॉ० आर.एस. वर्मा, रो० नरेश ढल, रो० रोहित भल्ला, रो० परमजीत सिंह चावला, एस.एस. मान (नॉन-रोटेरियन) को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एक विशेष सम्मान एक परिवार का भी किया गया क्योंकि रोटरी ब्लड बैंक में खून की कमी हो जाने पर इस परिवार ने आगे बढ़कर सहयोग किया। इस संयुक्त परिवार के 10 सदस्यों ने रक्तदान किया जिनमें 60 वर्षीय राधा देवी भी शामिल थी। सिर्फ यही नहीं इस परिवार ने अपने मित्रों एवं संबंधियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस प्रकार अकेले इस परिवार ने ब्लड बैंक को 20 युनिट रक्त दिलवाया।
इस मौके पर रोटेरियन कुलदीप सिंह ने अपने पिता जी की याद में पलवल से अपने मित्र-संबंधियों को फरीदाबाद लाकर रक्तदान करवाया जिससे 18 युनिट रक्त एकत्रित हो सका। इस प्रेरणादायी कार्य के लिए इनको भी इस समारोह में सम्मानित किया गया।
रोटरी ब्लड बैंक आकर सबसे पहले रक्तदान करने वाले दो रक्तदाताओं रो० आशीष गुप्ता और दिव्यानु गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

 

 


Related posts

शारदा राठौर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Metro Plus

आखिर क्यों लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर महापुरूषों का अपमान करने का आरोप लगाया? देखें!

Metro Plus

गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिती को बढ़ाना अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का मुख्य उद्वेश्य: SDM पंकज सेतिया

Metro Plus