Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

योग दिवस पर PM मोदी को आतंकी हमले का खतरा जारी है हाई अलर्ट

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद,20 जून: योग दिवस पर आतंकी हमले के मद्धेनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और गुजरात के कई प्रमुख शहर आतंकियों के निशाने पर हैं। लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम भी खतरे की जद में है। इसके मद्धेनजर यूपी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है। संदिग्ध उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक योग दिवस पर लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी आतंकी निशान बना सकते हैं। इस अलर्ट के बाद पीएम के कार्यक्रम को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। आतंकियों का एक दस्ता यूपी में अपने लोकल कनेक्शन के बदौलत आतंकी हमले की योजना में है। वे स्लिपर सेल को एक्टियवेट करने में लगे हैं
हाई अलर्ट में बताया गया कि आतंकी लोन वुल्फ अटैक भी कर सकते हैं। आतंकी दस्ते में आत्मघाती महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। इनका लक्ष्य कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कारवाई का बदला लेना है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में भी आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है। उन्हें चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।
क्या होता है लोन वुल्फ अटैक
लोन वुल्फ अटैक का मतलब ऐसा घातक हमला जिसे बिना टीम के अंजाम दिया जाता है। इस हमले के मॉड्यूल में अकेला आतंकी ही ऐसे हमले को अंजाम दे सकता है। जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी जंग में ले सके। दरअसल लोन वुल्फ अटैक भेड़िए की तरह हमला करने की रणनीति है। इसमें छोटे हथियारों, चाकुओं, ग्रेनेड का इस्तेमाल होता है। लोन वुल्फ अटैक का जिक्र खूंखार आतंकी संगठन ऐसे हमले में किसी अकेले आतंकी के काम करने का पता लगाना काफी मुश्किल होता है। ये हमले काफी कम खर्च में अंजाम दिए जाते हैं। हालांकि कई बार इसमें आतंकियों का गरुप भी शामिल हो जाता है।
PM और CM की सुरक्षा मजबूत
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हुए हमले के मद्धेनजर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न होए इसलिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है। एलआईयू ने पुलिस को 27 उपद्रिवों की सूची सौंपी है। जो बवाल काट सकते हैं। पुलिस ने राजधानी के महानगर, हसनगंज और आशियाना में छापेमारी करके कई उपद्रवी छात्रों को हिरासत में लिया है।


Related posts

पढि़ए, प्राईवेट स्कूलों ने शिक्षा अधिकारी से मिलकर क्या कहा और अभिभावकों से क्या अपील की!

Metro Plus

हवस का पुजारी हाद्विक लड़की को देता था धमकी, जानें पुलिस ने क्या किया?

Metro Plus

शहरी स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है पाईनवुड स्कूल: नगेन्द्र भड़ाना

Metro Plus